जान्जगीर-चाम्पा

युवा मतदाताओं के पंजीकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम
04-Dec-2022 5:03 PM
युवा मतदाताओं के पंजीकरण  के लिए जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा, 4 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के  निर्देशानुसार फोटो युक्त निर्वाचक नामावलीयों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 अंतर्गत 17 प्लस आयु वर्ग के युवा मतदाताओं का पंजीकरण के लिए शासकीय एमएम आरपीजी महाविद्यालय, चांपा में प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं के मध्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र छात्राओं को ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया गया। 
उल्लेखनीय है की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण - 2023 हेतु इस वर्ष के कार्यक्रम में आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के साथ-साथ 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर 2023 की तिथि में पात्रता रखने वाले युवा नागरिकों को भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु अग्रिम आवेदन की सुविधा प्रदान की है। ऐसे आवेदक मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन की तिथि अर्थात् 9 नवम्बर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक अपना आवेदन ऑनलाईन एवं ऑफलाईन (प्ररूप- 6) बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से कर सकते है।
भारत निर्वाचन आयोग की अभिनव पहल के अनुसार आगामी चुनावी वर्ष में किसी भी युवा या भावी मतदाता का पंजीकरण ना छूटने पायें, इसी मंशा के साथ अधिक से - अधिक पंजीयन हेतु जागरुक किया गया। छात्र - छात्राओं को बताया गया कि ठ्ठ1ह्यश्च वेबसाइट का इंटरफेस, बहुत ही यूजर फेडली है, कोई भी स्मार्ट फोन यूजर इसे अपने फोन के माध्यम से आसानी से संचालन कर सकता है। नये रजिस्ट्रेशन के लिए 3 मुख्य दस्तावेज आधार कार्ड या 10वीं मार्कशीट, अपने घर या आसपास के व्यक्ति का मतदाता परिचय पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्कता होती है। जागरूकता कार्यक्रम में चांपा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) डा. अराध्या राहुल कुमार, तहसीलदार चंद्रशीला जायसवाल, महाविद्यालय प्राचार्यबी.डी. दीवान निर्वाचन आपरेटर भुनेश्वरी यादव एवं महाविद्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news