जान्जगीर-चाम्पा

किसानों की आय दोगुना करने संबंधी गतिविधियों को दे बढ़ावा -कलेक्टर
06-Dec-2022 4:31 PM
किसानों की आय दोगुना करने संबंधी गतिविधियों को दे बढ़ावा -कलेक्टर

जांजगीर-चांपा, 6 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में कलेक्टोरट सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनर्वीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने किसानों की आय दोगूना करने के लिए मछली पालन, सुकरपालन जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने कहा। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शासकीय योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा। कलेक्टर ने बैंक शाखा प्रबंधकों से कहा कि शासन की योजनाओं के तहत विभागों द्वारा बैंक को प्रेषित ऋण प्रकरणों पर समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने किसानों की आय दोगुना करने के कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक में स्वसहायता समूहों की बैंक लिंकेज प्रोग्रेस संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। 
कलेक्टर ने स्वसहायता समूहों को मछलीपालन जैसे गतिविधियों में प्रशिक्षण देने कहा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं मुद्रा लोन की समीक्षा, जिले में बैंकिंग गतिविधियां, वास्तविक बकाया ऋण राशि एवं राष्ट्रीय मापदण्ड, वार्षिक साख योजना 2021-22, शासकीय योजनान्तर्गत ऋण वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, किसानों की आय वर्ष 2022 तक दुगुना करने, वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटलीकरण सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने आधार सीडींग बैकिंग प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वार्षिक ऋण योजना में बैकों की प्रगति वार्षिक क्रेडिट योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग, और जिले में बैंको की स्थिति जैसे आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल, लीड बैंक अधिकारी, मछली पालन विभाग के अधिकारी, नाबार्ड विभिन्न संबंधित विभागों के जिला अधिकारी सहित जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news