बीजापुर

रीड एलांग की 1000 कहानियों से नौनिहालों का बढ़ेगा भाषाई ज्ञान
08-Dec-2022 8:23 PM
रीड एलांग की 1000 कहानियों से नौनिहालों का बढ़ेगा भाषाई ज्ञान

अब मोबाइल एप्प से रोचक होगी बच्चों की पढ़ाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 8 दिसंबर।  जिले के प्राथमिक स्तर के बच्चों में भाषाई ज्ञान बढ़ाने जिला प्रशासन ने कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर रीड एलांग बय गूगल मोबाइल एप्प लांच कर गुणवत्ता सुधार की दिशा में नवाचार किया है।

 इस संबंध में बीजापुर ब्लॉक के प्रधान अध्यापकों और संकुल समन्वयकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कर उसके क्रियान्वयन की गतिविधियों को बताया गया। इस अवसर पर डीईओ बीआर बघेल ने मोबाइल एप की उपयोगिता बताते हुए गुणवत्ता सुधारने की दिशा में जिम्मेदारी से कार्य करने पर बल दिया।

यहां पोटाकेबिन स्थित आडिटोरियम में आयोजित प्रशिक्षण में डीईओ बघेल ने कहा कि एफएलएन निपुण भारत कार्यक्रम का महत्वपूर्ण भाग है। जिसके लक्ष्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाना है । नियमित रूप से मोबाइल एप्प रीड एलांग का उपयोग कर बच्चों को रोचक ढंग से सीखा कर उनमें दक्षता विकसित करना है।

 बीईओ मोहम्मद ज़ाकिर खान ने बताया कि रीड एलांग इस जिले के बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है। जिसमें 1000 रोचक कहानियां है। इन कहानियों को पढक़र बच्चों में पढऩे बोलने के कौशल में सरल तरीके से गुणात्मक वृद्धि होगी।

प्रशिक्षण में गांधी फेलो भूमिका पेंडोर ने रीड एलांग बय गूगल को डॉउनलोड कर पार्टनर कोड का उपयोग करने की विधि बताई। इस एप्प से बच्चे खेल खेल में रोचक कहानियां पढ़ सकते हैं, जिसमें दिया नाम की गूगल अस्सिस्टेंट बच्चों को पढऩे में मदद के साथ गलतियों को सुधार करने में सहायता करती है। इस एप्प में 8 भाषाओं में 1000 से ज्यादा रोचक कहानियां है। जिनसे बच्चे मनोरंजक तरीके से पढऩा सीखते हैं और गलतियों को सुधार करते हैं । अच्छी पढ़ाई करने पर बच्चों को शाबाशी के साथ सितारे इनाम के रूप में मिलते है। जिससे उनकी रुचि पढऩे में बनी रहती है। प्रशिक्षण में रीडिंग ग्रुप के जरिये मोबाइल एप का उपयोग करने की विधि भी बताई गई।  इस अवसर पर बीआरसी कामेश्वर दुब्बा ने ऑनलाइन प्रविष्टि और बालवाड़ी संचालन की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में सभी संकुल समन्वयकों से मॉनिटरिंग कार्य को नियमित करने और शालेय गतिविधियों का जिम्मेदारी से निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news