रायगढ़

स्कूलों में रक्षा टीम का जागरूकता कार्यक्रम
10-Dec-2022 8:15 PM
स्कूलों में रक्षा टीम का जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 दिसम्बर। जिले की पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा हमर बेटी हमर मान अभियान के तहत थाना कोतरारोड़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनागर के हाई स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल में आयोजित जागरूकता आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा बेटियों को सशक्त और सुरक्षित करने के उद्देश्य प्रारंभ किये गये हमर बेटी हमर मान अभियान की जानकारी दते हुए गुड टच-बैड टच, पॉक्सो एक्ट, यौन अपराधों की जानकारी एवं बचाव के उपाए बताकर सशक्त बनने प्रोत्साहित का गया और उन्हें बालकों को विधि एवं शासन से प्राप्त होने वाले अधिकारों की जानकारी दी गई।

महिला रक्षा टीम प्रभारी द्वारा छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए बताई कि बेटियां बोझ नहीं है, सरकार की योजनाओं, शिक्षा से स्वयं अपने पैरों पर खड़ी हो रही है। बच्चों को उनके पालकों के स्पर्श व अन्य व्यक्तियों के गंदे तरीके से स्पर्श करने के फर्क को समझाते हुए उसका विरोध करने और ऐसी घटनों की जानकारी अपने शिक्षक अपने माता-पिता को बताने कहा गया, साथ ही बालिकाओं को डॉयल 112, यातायात के नियमों की जानकारी दिया गया। महिलाओं के लिये बहुपयोगी अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारी देकर घर के मोबाइल पर इस ऐप को प्लेस्टोर के माध्यम से डाउनलोड करने कहा गया। दोनों ही स्कूलों में रक्षा टीम का पूरा स्टाफ मौजूद था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news