रायगढ़

मुस्लिम समुदाय ने निकाला मौन जुलूस
10-Dec-2022 8:17 PM
मुस्लिम समुदाय ने निकाला मौन जुलूस

सीएम के नाम ज्ञापन, जल्द गिरफ्तारी की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 दिसम्बर। जिले के छाल थाना अन्तर्गत गांव में निर्माणाधीन मस्जिद में 5 दिसंबर आपत्तिजनक चीजें फेंकने मामले में अब तक कोई कार्रवाई न होने से मुस्लिम समुदाय ने मौन जुलूस निकाल कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

शुक्रवार को नमाज के बाद दोपहर गांजा चौक स्थित जामा मस्जिद से मौन जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में बैनर तख्ती लेकर शहर का भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुस्लिम समुदाय के मौन जुलूस में तख्तियां लिए हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरे। 

इस मौन जुलूस में शहर व आसपास के स्थित सभी मस्जिद के पदाधिकारी सहित आम मुस्लिम समुदाय ने हाथों में तख्तियां लिए हुए मौन जुलूस निकालकर इस घटना की निंदा की।

शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए मौन जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंची जहां पर तहसीलदार लोमेश मिरी द्वारा समुदाय के लोगों के बीच पहुंचकर ज्ञापन लिया और कहा कि जिला प्रशासन इस मुद्दे पर बेहद गंभीर है और इस तरह की घटना को प्रशासन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मामले में शीघ्र ही घटना को कार्य करने वाले आरोपी पुलिस पकड़ में होंगे।

मुस्लिम समुदाय ने मांग की कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो और धार्मिक स्थलों की पूरी तरीके से सुरक्षा की जाए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news