रायगढ़

श्याम स्टील सिंघल एनर्जी व हर्ष स्टील को जारी होगा नोटिस
11-Dec-2022 7:11 PM
श्याम स्टील सिंघल एनर्जी व हर्ष स्टील को जारी होगा नोटिस

श्रमिकों की  शिकायत पर  मंडल के कड़े तेवर कार्रवाई का भरोसा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 दिसम्बर। श्रमिकों का शोषण करने वाले जिले के तीन प्लाटों श्याम स्टील सिंघल एनर्जी व हर्ष स्टील को नोटिस जारी किया जाएगा। उक्त जानकारी श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने मीडिया से बात करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों ने प्लांटों में 8 की बजाए 12 घंटे तक काम कराने व मिनिमम वेज का पालन नहीं किए जाने की शिकायत की है, जिस पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। मजदूरों से यदि अधिक काम कराया जा रहा हैं तो उन्हें डब्बल वेज दिया जाना चाहिये।

इस संबध में जल्द ही नामजद प्लांटो को नोटिस जारी किया जाएगा और सभी को हिदायत दी गयी हैं कि वे श्रम अधिनियमों का पूरी तरह पालन करें, इसके साथ ही मजदूरों की मौत को लेकर मंडल द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर व ईमेल जारी किया गया है जिस पर संबधित व्यक्ति सीधे शिकायत कर सकतें हैं।

विदित हो कि रायगढ़ के कई प्लांटों में पिछले दिनों मजदूरों की हादसे में मौत हुई थी, जिसमें मुआवजे को लेकर विवाद की स्थिती बनी हुई थी। ऐसे मामलों के लिये उन्होंने कहा कि मजदूर हेल्प लाइन नंबर पर तुरंत शिकायत करें हम उस पर तत्काल कार्रवाई करेगें। इसके अलावा सरकार से सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में प्लांट में श्रमिकों की मौत होने पर इंड्रस्टियल सेफ्टी आफिसर पर कार्रवाई किए जाने के लिए श्रमकल्याण मंडल कल ही सरकार को एक पत्र लिखेगा।

इसके साथ ही पूजीपथरा इंड्रस्टियल पार्क में मजदूरों के लिये 10 रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था के लिये वीर नरायणसिंह श्रम अन्न योजना जल्द शुरु की जाएगी। जिले में यह पहला अवसर है जब राज्य निर्माण के बाद सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के लिये इस तरह की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने की बात की, और किसी मंत्री ने मजदूरों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news