रायगढ़

निर्माणाधीन मस्जिद में आपत्तिजनक चीजें फेंकी, बाप-बेटे गिरफ्तार
11-Dec-2022 7:14 PM
निर्माणाधीन मस्जिद में आपत्तिजनक चीजें फेंकी, बाप-बेटे गिरफ्तार

स्थानीय कारोबारियों को नुकसान पहुंचाने रचा था षडय़ंत्र 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 दिसंबर। थाना छाल अंतर्गत गांव में निर्माणाधीन मस्जिद में आपत्तिजनक चीजें फेंकने वाले आरोपी बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस कंट्रोल रूम में छाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते बताया कि  5 दिसंबर को थाना छाल में ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत पत्र दिया कि 4-5 दिसंबर की दरम्यानी रात्रि अज्ञात असामाजिक तत्व के द्वारा इनके निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल में आपत्तिजनक चीजें फेंकी गई है। शिकायती लिखित आवेदन पर छाल पुलिस द्वारा धारा 295, 507 का अपराध अज्ञात आरोपी पर दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

 मामले को संजीदगी से लेते हुए एसपी अभिषेक मीना द्वारा एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के नेतृत्व में छाल एवं साइबर सेल की टीम को शीघ्र दोषियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया। घटना ग्राम बोजिया वनांचल होने के कारण जांच में लगी टीम अपने जांच का दायरा बढ़ाया।

ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण पुलिस ह्यूमन हिंट के आधार पर लोगों से पूछताछ कर जानकारियां एकत्र करने में जुट गई। जांच टीम द्वारा संभावित असामाजिक तत्वों से सघन पूछताछ की गई। घटना दिनांक की रात्रि संदेही को देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली, जिस पर जब संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। तब शुरूवात में उनके द्वारा घुमावदार एवं भ्रमित करने का प्रयास किया गया। बाद में जांच टीम तकनीकी एवं उपलब्ध साक्षियों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किये एवं घटना दिनांक का वृतांत बताया।

आरोपी बिरीच राम (50 वर्ष) ने बताया कि वह और उसका पुत्र सक्ती में रहता है और अपने बेटे कमलेश (22 वर्ष) के साथ छाल के बोजिया बाजार में उसे कारोबार नहीं करने दिया। कुछ समय पूर्व बाजार का ठेकेदार के द्वारा आरोपी को कारोबार करने से मना किया।

आरोपियों द्वारा गांव के प्रमुख व्यक्ति से भी दुकान लगाने के लिए निवेदन किया गया, किंतु बोटलाल उसे दुकान लगाने से साफ मना कर दिया था।

 जिससे हताश और क्षुद्ध होकर बदले के इरादे से कारोबारियों को नुकसान पहुंचाने के लिए सुनियोजित तरीके से 4 दिसंबर की रात्रि आरोपी अपने बेटे कमलेश के साथ मोटरसाइकिल में वर्ग विशेष के प्रार्थना स्थल के समीप आपत्तिजनक चीजें फेंक कर भाग गए। आरोपियों का उद्देश्य स्थानीय कारोबारियों से बदला लेने की नीयत थी।

रायगढ़ पुलिस सभी वर्ग के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करती है -जो उन्होंने संयम बरता और वैधानिक कार्यवाही पर भरोसा जताया। छाल पुलिस द्वारा आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की जब्ती की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मामले का खुलासा करने में छाल एवं साइबर सेल की प्रमुख भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news