रायगढ़

4 दिनों से लापता युवक की डेम में मिली लाश
12-Dec-2022 2:19 PM
4 दिनों से लापता युवक की डेम में मिली लाश

  करंट की चपेट में हुई थी मौत  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,12 दिसंबर।
धरमजयगढ़ अंचल में 4 दिनों से लापता हुए पोटिया निवासी युवक की लाश आज धरमजयगढ़ पुलिस ने रायगढ़ नगर सैनिक रेस्क्यू टीम की मदद से ओंगना के घुमनारा जंगल में स्थित एक डेम से बरामद की है। बीते दिनों पोटिया निवासी सुफल सिंह अपने दो साथियों के साथ जंगली जानवर के शिकार के लिए जंगल की ओर निकला था, जिसके बाद से वह लापता था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के परिजनों ने युवक के अचानक गायब की सूचना धरमजयगढ़ थाने में दी थी तो संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के साथी पंचराम से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि सुफल सिंह करंट की चपेट में आ गया था, जिसके बाद सुबह मृतक के साथी पंचराम और सुनील तिर्की दोनों मिलकर मृतक की लाश लकड़ी से उठाकर घुमानरा जंगल में स्थित पक्की डेम पर लेकर गए और मृतक के कमर में वजनी पत्थर बांधकर उसे डेम में फेंक दिया वहीं आज धरमजयगढ़ पुलिस नगर सेना के रेस्क्यू टीम की मदद से लाश को डेम से बाहर निकाली और आगे की कार्रवाई कर रही है।

एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि पोटिया के सुफल राठिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाना में दर्ज कराया है। जाँच उपरांत पता चला कि व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। संदेहियों से पूछताछ के लिए पता किया तो मौके से फरार थे। मामले में संदेही को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। पूछताछ में आरोपी ने शव को बांस के सहारे बांधकर डेम तक लाया गया, जहां उसे फेंकना कबूल किया गया। आरोपी के बताए अनुसार साक्ष्य की बरामदगी की जा रही तत्पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news