गरियाबंद

एमएसपी की कानूनी गारंटी पर किसानों की संगोष्ठी 14 को रायपुर में
12-Dec-2022 3:52 PM
एमएसपी की कानूनी गारंटी पर किसानों की संगोष्ठी 14 को रायपुर में

नवापारा राजिम,12 दिसंबर। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य और अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव तेजराम विद्रोही ने बताया कि सभी कृषि उपजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग और संघर्ष को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के पूर्व संयोजक वीएम सिंह की अध्यक्षता में एमएसपी गारण्टी मोर्चा बनाई गई है।

देशभर में किसान संगठनों और किसानों के बीच संगोष्ठी व सम्मेलनों के माध्यम से सभी फसलों और सभी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारण्टी मिल सके इस विषय पर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न किसान, मजदूर, नागरिक संगठनों का एक मोर्चा है, जो संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली से जुड़ा हुआ है, जिनके बैनर तले 14 दिसम्बर दिन बुधवार को 12 बजे से साहू समाज भवन टिकरापारा रायपुर में सभी फसलों और सभी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारण्टी की आवश्यकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। मुख्य वक्ता एमएसपी गारंटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह, राजू शेट्टी संयोजक महाराष्ट्र और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राजाराम त्रिपाठी होंगे। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न किसान, मजदूर और संगठनों के प्रतिनिधि तथा बुद्धिजीवीगण उपस्थित रहेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news