गरियाबंद

7 दिनी विशेष शिविर में विधिक साक्षरता
12-Dec-2022 8:03 PM
7 दिनी विशेष शिविर में विधिक साक्षरता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 12 दिसंबर। समीपस्थ ग्राम - डोंगीतराई में 7 दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिवस में स्वयंसेवकों ने ग्राम के राजीव गांधी भवन, विद्यालय परिसर, बाजार परिसर, आँगन बाड़ी परिसर एवं गली - कुचियों को अपने दल - बल के साथ स्वच्छता का मुहिम चलाया।

गाँव वालों को समझाया कि अपने गाँव का वातावरण स्वच्छ व सुंदर रखे, जिससे अनेक प्रकार के बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। गाँव का वातावरण पूरा शिविरमय हो चुका है। सभी की जुबान में देश सेवा के प्रति भावना जागृत हो रही है। दूसरे सत्र में विधिक साक्षरता शिविर, व्यवहार न्यायालय, राजिम के अधिवक्ता संघ के सचिव अनुशासन साहू द्वारा ग्रामीणों तथा स्वयंसेवकों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि हम सबको संविधान द्वारा प्राप्त नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण मुक्त प्रमाण पत्र अवश्य रखे। मानव अधिकार, बाल संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रताडऩा सहित अनेक विषयों से संबंधित जानकारी दी, साथ ही साइबार क्राइम के बारे में विस्तार से बताया।

निखिल यादव ने भी कानून के बारे में जानकारी दी। शिविरार्थियों एवं ग्रामीणों ने प्रात:कालीन सत्र में योगाभ्यास किया। इस शिविर में शिविर नायक - नायिका, दल नायक - नायिका, परियोजना प्रभारी, सांस्कृतिक प्रभारी, छात्र - छात्राओं से धनेंद्र, तारणी साहू, वरुण साहू, तृप्ति साहू, पारख साहू, दीपक, पुष्पांजली साहू, विनय गोस्वामी, खुशी देवदास साथ ही मीडिया प्रमुख चंद्रकाँत यादव अपने दायित्वों का बखूबी से निर्वहण कर रहे हैं। शिविरार्थी सभी क्रियाकलापों में बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहें हैं।

शिविर का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरके रजक एवं डॉ. श्यामा शांडिल्य मैदान में डटे हुए हैं। सांस्कृतिक बेला में मंचीय कार्यक्रम को देखने के लिए लगातार भीड़ बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीण प्रतिनिधिगण लगातार सहयोग कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news