बीजापुर

बिना सूचना के भूख हड़ताल करते पूर्व युवा आयोग सदस्य हिरासत में, भेजे गए जेल
12-Dec-2022 8:18 PM
बिना सूचना के भूख हड़ताल करते पूर्व युवा आयोग सदस्य हिरासत में, भेजे गए जेल

प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत की गई कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 12 दिसंबर। यहां कलेक्टर दफ्तर के सामने भूख हड़ताल कर रहे पूर्व युवा आयोग सदस्य अजय सिंह को कोतवाली पुलिस ने बिना सूचना के हड़ताल करने के और शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लेकर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

 सोमवार को कलेक्टर दफ्तर के सामने पूर्व युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह ने अपने कार्य के भुगतान और डीएमएफ मद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल पर बैठे थे। इस दौरान तहसीलदार बीजापुर व कोतवाली पुलिस ने बिना सूचना दिए हड़ताल करने और शांति भंग का हवाला देते हुऐ उन्हे  हिरासत में लिया गया।

कोतवाली प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि अजय सिंह को प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्रवाई कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया था।

कलेक्टर दफ्तर के सामने अनशन कर रहे पूर्व युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह ने कहा कि बीजापुर में लगातार डीएमएफ मद की राशि और केन्द्र व राज्य सरकार के विकास कार्यो के नाम पर में आबंटन राशि का भरपूर दुरूपयोग हो रहा है।

उन्होंने कहा कि डीएफएम राशि का ब्यौरा सार्वजनिक हो, क्षेत्र के विकास के लिए उस राशि का उपयोग कहां किया गया, शेष क्या राशि है, किस किस विभाग को एजेंसी बनाया किसके माध्यम से कार्य किया गया। जिला प्रशासन से मांग है कि इसे सार्वजनिक करें।

अजय सिंह ने कहा कि पूर्व से ही जिला प्रशासन को सूचना दे चुका हूं। जब तक मांग पूरी नहीं होगी, मैं अनिश्चितकालीन  भूख हड़ताल पर बैठूंगा।

इधर, एसडीएम बीजापुर प्रेम कुमार प्रेमी ने बताया कि हमें इसके संबंध में किसी प्रकार का पत्र नहीं मिला है। कार्यालयीन अवकाश के चलते शनिवार व रविवार को आफिस बंद थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news