गरियाबंद

मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भाजपा की तैयारी बैठक
13-Dec-2022 3:18 PM
मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भाजपा की तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,13 दिसंबर।
प्रधानमंत्री आवास को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की विफलता व प्रदेश के लाखों हितग्राहियों को पीएम आवास के लाभ से वंचित करने पर पूरे प्रदेश में भाजपा पंचायत स्तर पर आंदोलन करने जा रही है, जिसकी रूपरेखा तैयार करने हेतु राजिम के नगर साहू समाज भवन में भाजपा मंडल राजिम की बैठक हुई।

बैठक में राजिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू, मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन कार्यक्रम के राजिम मण्डल प्रभारी जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, सह प्रभारी जिला सदस्य रोहित साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा तथा राजिम भाजपा मंडल के सैंकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थित रहे।

इस बैठक में पंचायत स्तर पर होने वाले सम्मेलन के लिए सभी प्रभारी नियुक्त करने के साथ तिथि तय की गई। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना हर गरीब का पक्का मकान हो अपना, लेकिन 2018 में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार बनने के बाद पूरे स्वीकृत आवास को रोक दिया है।

उन्होंने कहा, हमें मंडल की सभी पंचायत में जिनका आवास स्वीकृत होने के बावजूद पूरा नहीं हुआ है और जिनका प्रतिक्षासूची में नाम है, उनसे मिलकर उन्हें जानकारी देना है कि कैसे राज्य की भूपेश सरकार 8 लाख परिवारों के आवास को रोक दिया है।
यह सरकार विकास विरोधी सरकार है, इसीलिए आवास योजना में नाम होने के बावजूद हितग्राहियों को किस्त की राशि के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा कि पूरे प्रदेश में आवास योजना को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है।
हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश और जुनून की कमी नहीं है, आने वाले समय में कांग्रेस सरकार को झकझोरने में यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा।

इस कार्यक्रम के मण्डल प्रभारी जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मोर आवास मोर अधिकार के तहत पूरे जिले में हजारों हितग्राहियों का आवास रुका हुआ है। राज्य सरकार को केंद्र की योजनाओं में अपना अंशदान देना होता है, लेकिन भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार अंशदान नहीं दे पाई, जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में लाखों परिवार अपने आवास से वंचित हो गए हैं।

सह प्रभारी रोहित साहू ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों ने इस बाबत पत्र लिखकर लिखकर भूपेश बघेल को अवगत करवाया था और आवास के लिए 562 करोड़ रुपए स्वीकृति की जानकारी दी थी, लेकिन सरकार की नाकामी की वजह से जनता परेशान है।
मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने कहा कि जनता की लड़ाई के लिए अभी हम पंचायत स्तर पर आंदोलन करेंगे। उसके बाद विधानसभा स्तरीय आंदोलन होगा। उसके बाद जिला से प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा और फिर भी सरकार की आंखे नहीं खुली तो गरीबों के आवास के लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

बैठक में कमलेश साहू, संजीव चंद्राकर, सोमप्रकाश साहू, महामंत्री धर्मेन्द्र ध्रुव, दीपक साहू, होरीलाल साहू, मोहन साहू, हीरामणि साहू, मकसूदन साहू, शेखर साहू, रिकेश साहू, मोहित साहू, पूरन यादव, जितेंद्र साहू, मोती साहू, संतोष सोनकर, कमल नारायण देवांगन, निकम साहू, होरीलाल, प्रीतमस, खुशी साहू, मधु नत्थानी सभी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news