राजनांदगांव

लोककला महोत्सव: छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
13-Dec-2022 4:00 PM
लोककला महोत्सव: छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 दिसंबर।
शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति आदिवासी लोक कला महोत्सव का आयोजन पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक एवं बालिका छात्रावास द्वारा किया गया। शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को सम्मानित किया गया तथा शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनी, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में भूमिका और उनके सामाजिक संघर्ष को याद किया गया।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एसके वाहने के मार्गदर्शन में प्रभातफेरी, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग एवं चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रूस्तम मंडावी, द्वितीय देविका धनपाल व खिलेश्वरी कोरटिया, तृतीय नेहा परसाई व सेमराम मंडावी रहे।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम केवल चंद्रवंशी, द्वितीय राधिका धु्रव, तृतीय राहुल कोर्राम रहे। रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम चांदनी कुमेटी व अनवंतिका नेताम, द्वितीय हसीना मंडावी व उमेश, तृतीय रत्ना कोर्राम रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम हुलसी मंडावी, द्वितीय पुरुषोत्तम नुरेटी रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से नाटक में रेशमा एवं उनके साथी प्रथम, द्वितीय गीतांजलि एवं साथी का समूह नृत्य व शशि कला का युगल नृत्य रहे।

निर्णायकों में केएल करवड़े, एस. सलामे, कमला बागड़े एवं चंद्रेश ठाकुर ने अपनी महती भूमिका अदा की। ऑडिटोरियम मे मंचीय कार्यक्रम का आरंभ शहीद वीर नारायण सिंह जी के तैल चित्र के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं छत्तीसगढ़ राज्य गीत गाकर किया गया। संक्षिप्त सभा को दामिनी मंडावी एवं प्रशांत ने संबोधित किया। शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग राजनांदगांव के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक एवं बालिका छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने अधीक्षकद्वय पुरेंद्र महिलांगे व मोनिका गावडे के निर्देशन में गरिमामय एवं सादगी पूर्ण आयोजन किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में पुरेंद्र महिलांगे, मोनिका घावडे, मोहनीस उईके, अंबरीश प्रजापति, जयश्री कुंजाम, प्रशांत सुखदेवे, टुमेश्वरी कोमरे, वंदना भुआर्य, नारद कोमरे, रुपेश सहारे, भूपत तारम, भेनू, अकबर व हिरामन आदि छात्र छात्राएं, अधीक्षक एवं कर्मचारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news