गरियाबंद

छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास एनएसएस से संभव- देवांगन
13-Dec-2022 9:12 PM
छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास एनएसएस से संभव- देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 13 दिसंबर। ग्राम डोंगीतराई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है, जिसमें भाजयुमो नेता किशोर देवांगन रविवार देर शाम शामिल हुए।

भाजयुमो नेता ने उपस्थित युवाओं और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा किसी भी देश की तरक्की, युवाशक्ति के हाथों में होती है। हमारे देश में युवाओं की संख्या लगभग 65 फीसदी के करीब है। आज हमारा देश विश्व में शिखर की ओर जा रहा है, जिसमें युवा शक्ति का बहुत बड़ा योगदान है। युवा अगर ठान ले, तो कुछ भी कर सकता है।

देवांगन ने कहा कि युवाओं के पास कई तरह के संवैधानिक अधिकार हैं, लेकिन अपने अधिकारों की जानकारी नहीं होने के कारण युवाओं को विभिन्न सरकारी कार्यालयों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनके काम को लेकर घुमाया जाता है, लेकिन अगर युवा को उसके अधिकार की जानकारी हो जाए, तो कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उसका काम करने से इंकार नहीं कर सकता। देवांगन ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम परिवार, समाज व देश में क्रांति ला सकते हैं तथा युवा अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। आप लोग अपने बच्चों को जरूर अच्छी शिक्षा दे ताकि आने वाली पीढ़ी देश को नई शिखर पर पहुँचा सके।

किशोर ने कहा सफलता उन्हीं को मिलती है, जो ख्वाब देखने की हिम्मत रखते हैं। हमारे ख्वाब बड़े जरूर होने चाहिए, लेकिन उन ख्वाब को पूरा करने के लिए हमें मेहनत भी उतनी ही शिद्दत से करना चाहिए। किशोर ने आगे कहा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से सभी प्रकार के जनजागरूकता फैलाने का जो काम हो रहा है, नि:संदेह वह प्रशंसनीय है, क्योंकि इससे लोग एक सक्षम, जिम्मेदार और आत्मनिर्भर नागरिक बनेंगे।

उन्होंने कहा कि सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा का नाम, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्य के चलते राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है, जिसका काफी श्रेय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरके रजक और उनकी युवा टीम को जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news