रायगढ़

मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के नाम पर 14 लाख की ठगी, बाप-बेटे एमपी से गिरफ्तार
13-Dec-2022 9:20 PM
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के नाम पर 14 लाख की ठगी, बाप-बेटे एमपी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 13 दिसंबर। जूटमिल क्षेत्र के युवक को एमबीबीएस के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर 35 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी पिता-पुत्र को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया, जिनसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जब्ती कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।

पीडि़त गगन बिहारी पटेल (30) निवासी डूमरसिंघा थाना सरिया हाल मुकाम कालिंदी कुंज कबीर चौक रायगढ़ 7 दिसंबर को पुलिस चौकी जूटमिल में उससे धोखाधड़ी किए जाने का एक लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।

पीडि़त ने बताया कि वर्ष 2020 में बालाजी अस्पताल रायपुर में काम कर रहा था उस समय इसकी जान पहचान जितेंद्र कुमार साहू (36) जो स्वयं को दल्लीराजहरा का मूल निवासी और रायपुर मेडिकल कॉलेज का कोआर्डिनेटर होना बताया। जितेन्द्र कई मंत्रियों और बहुत से मेडिकल कॉलेज के डीन से अच्छी जान पहचान होना बताया और डॉक्टर बनने एमबीबीएस की पढ़ाई के लिये बगैर नीट की परीक्षा दिए किसी भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने में सक्षम होना बताया। जितेन्द्र यह भी बताया कि उसके पिताजी बोधराम साहू (58) एसईसीएल के कर्मचारी हैं जिनका भी बड़े-बड़े नेता मंत्री के साथ उठना बैठना है, दोनों मिलकर कई लोगों को दक्षिण भारत के मेडिकल कॉलेज में दाखिला करा चुके हैं। उनकी लुभावनी बातों में आकर गगन बिहारी उनसे 35 लाख रुपए में मेडिकल मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने का आपसी सौदा किया।

पीडि़त बताया कि उसने चेक और मोबाइल ट्रांजैक्शन (पेटीएम) के माध्यम से पिछले 1 साल में पिता-पुत्र को 32 लाख 70 हजार रुपए दे चुका है। वे लोग एडमिशन नहीं करा पाए और रुपए भी वापस नहीं कर रहे थे, दबाव बनाने पर जितेंद्र साहू और उसके पिता 50 के स्टांप पेपर में नोटरी कर लिख कर दिए कि रुपए जल्द वापस कर देंगे और 3 चेक दिए थे, किंतु उनके खाते में पैसे नहीं होने से निराशा हाथ लगी है। दोनों पिता-पुत्र द्वारा विश्वासघात करके धोखाधड़ी किया गया है। पुलिस चौकी जूटमिल में दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में मामला लाया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा चौकी प्रभारी जूटमिल को सायबर सेल और जूटमिल स्टाफ की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए टीम अनूपपुर मध्य प्रदेश रवाना करने का निर्देश दिए।

पुलिस टीम चौकी जूटमिल के सहायक उपनिरीक्षक विजय गोपाल के नेतृत्व में मध्य प्रदेश अनूपपुर रवाना हुई। जहां दोनों पिता पुत्रों की पतासाजी कर टीम ने दबिश दी। आरोपी जितेंद्र साहू स्वयं को जिला न्यायालय अनूपपुर में वकालत का प्रैक्टिस करना बताया और गिरफ्तारी से बचने कई कानूनी दांव पर लगाने लगा। पुलिस टीम वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर विधि अनुरूप कार्रवाई कर दोनों पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया। दोनों से पूछताछ करने पर रायगढ़ निवासी गगन बिहारी पटेल से धोखाधड़ी कर कुल 13 लाख 90 हजार रुपए प्राप्त करना बताए।

आरोपी जितेंद्र ने बताया कि वर्ष 2020 में गगन बिहारी पटेल से बालाजी अस्पताल रायपुर में जान परिचय हुआ था। तब गगन पटेल को पढ़े-लिखे हो एमबीबीएस कर डॉक्टर बन जाओ बोला। गगन नीट की परीक्षा दिये बगैर मेडिकल कॉलेज में कैसे दाखिला होगा बोला जिसे झांसे में लेने के लिये रायपुर मेडिकल कॉलेज का कोऑर्डिनेटर, नेता, मंत्री से जान पहचान तथा पिताजी का मंत्रियों के साथ उठना-बैठना है बताकर उसे धोखे में रखकर मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने का आश्वासन दिया।

गगन बिहारी पटेल तैयार हो गया और उससे 35 लाख में सौदा हुआ जिसके बाद गगन से लगातार संपर्क में रहे और जुलाई 2021 में रायगढ़ आया था। जहां गगन बिहारी से नगद 90 हजार प्राप्त किया। दोनों के बीच धीरे-धीरे रुपए देने की बात तय हुआ था। उसके बाद अक्टूबर 2021 में अपने पिता बोधराम साहू के साथ रायगढ़ आकर गगन बिहारी से 4.25 लाख के दो चेक लिए थे। इसी प्रकार चेक और पेटीएम के माध्यम से गगन बिहारी से कुल 13.90 लाख प्राप्त कर लिए।

आरोपी ने बताया, पिताजी 2020 में स्वेच्छा से सेवानिवृत्त ली, जिन्हें गगन से प्राप्त रूपयों में से 4 लाख रूपये घर के खर्च के लिए दिए। बैंक फाइनेंस कर 1 लाख का ट्रैक्टर लिया था जिसका ईएमआई नहीं पटाने पर बैंक ट्रैक्टर को खींच ले गया कई लोगों का उधारी रकम देना था, जिन्हें चेक से उधारी रकम दे दिया कुछ पैसे घूमने खाने-पीने में खर्च हो गए।  गगन बार-बार 32.70 लाख के लिए तगादा करता था जिसे विश्वास दिलाने के लिए 15-15 लाख रुपए के दो चेक और एक 2.70 लाख का चेक दिया था पर दोनों ही खाते में रुपए नहीं था। आरोपियों के कबूलनामे के बाद पुलिस टीम आरोपियों के बीच लेनदेन के डिटेल्स बैंक अकाउंट आदि की जानकारी लेकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जब्ती की गई है। धोखाधड़ी के अपराध में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news