रायगढ़

पॉलिटेक्निक के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा
13-Dec-2022 9:22 PM
पॉलिटेक्निक के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 13 दिसंबर। रायगढ़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार की सुबह 11 बजे कॉलेज के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सैकड़ों की तादाद में छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

गौरतलब हो कि बीती रात को कमला नेहरू पार्क के सामने पॉलिटेक्निक कॉलेज के समस्त छात्रों ने देर रात को चक्रधर नगर थाने का घेराव किया था। थाने में भी आवेदन दिया गया है।

कुछ विद्यार्थियों का कहना है कि जब रात को खाना खाकर कमला नेहरू पार्क में टहल कर वापस कॉलेज परिसर की ओर आ रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनके साथ दुव्र्यवहार, गाली गलौज और मारपीट भी की गई, इस तरह की घटना आए दिन होती रहती है। हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों को काफी परेशानी उठाना पड़ता है। कुछ स्थानीय लोगों द्वारा हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

हॉस्टल में भी किसी भी प्रकार की सुविधा का ना होना कॉलेज छात्रों द्वारा बताया गया है। कॉलेज के आसपास असामाजिक तत्वों का हमेशा ही जमावड़ा रहता है, जिससे छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सभी छात्रों ने एक ही स्वर में मांग की है कि कॉलेज कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाए, ताकि अन्य व्यक्तियों का आना जाना ना रहे।

पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में नशेड़ी, जुआ खेलने वालों कभी भी देखने को मिल सकते हैं। बहरहाल प्रबंधन ने उनकी मांगों को पूरा करने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news