रायगढ़

प्रेम विवाह के बाद दहेज को ले मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा का आरोप
13-Dec-2022 9:23 PM
प्रेम विवाह के बाद दहेज को ले मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,13 दिसंबर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक की पीडि़ता द्वारा सिटी कोतवाली में शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई ना होने से पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई थी किंतु कार्रवाई फिर भी नहीं हो रही थी जिसकी गुहार लेकर पीडि़ता पुन: एसपी कार्यालय पहुंची। एसपी से मुलाकात पर आप बीती बताने पर एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

युवती ने अन्य धर्म के युवक से प्रेम विवाह किया था। हालांकि विवाह के पूर्व न्यायालय अपनी सहमति से युवती द्वारा हिंदू धर्म का पालन करने के संबंध में शपथ प्रस्तुत की गई है! किंतु विवाह के उपरांत ससुराल वाले दहेज को लेकर आने को लेकर धमकी देते थे और मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जाने लगा, जिसके बाद पीडि़ता अपने पति को छोडक़र अलग मकान में रहने लगी बावजूद पीडि़ता के पति द्वारा घर घुसकर पीडि़ता की नानी को गाली गलौज कर बाल खींचकर मारपीट मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दिया गया, जिसकी शिकायत कोतवाली में करने के बावजूद कार्रवाई न होता देख पीडि़ता 12 नवंबर को पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी।

पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद आज सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे पीडि़ता अपने पिता तथा सर्वधर्म महिला रक्षा समिति के अध्यक्षा के साथ पुन: पूर्व में दिए गए आवेदन की प्रतिलिपि लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा से मुलाकात कर बताया कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है तथा न्याय की गुहार लगाई है।

जिसके बाद तत्काल पीडि़ता के सामने ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी को दूरभाष पर सूचित कर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश देते हुए पीडि़ता को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तथा कोतवाली जाकर अपनी शिकायत दर्ज करने को कहा गया हैं।

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news