गरियाबंद

भाजपा का मोर-आवास, मोर-अधिकार अभियान, पीएम आवास के लिए आंदोलन
15-Dec-2022 7:23 PM
भाजपा का मोर-आवास, मोर-अधिकार अभियान, पीएम आवास के लिए आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 15 दिसंबर। भाजपा मंडल चंपारन तामासिवनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोखला, भिलाई, अकोली कला में मोर आवास अधिकार प्रधानमंत्री आवास हेतु आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है, जिसकी तैयारी ग्राम पंचायत स्तर पर 6 से 20 दिसंबर तक किया जाना है।  मंडल के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन किया जाना है, जिसके आंदोलन कार्यक्रम से पूर्व ग्राम पंचायतों के वरिष्ठ नेताओं द्वारा तैयारी बैठक किया जाना। आंदोलन हेतु हितग्राहियों को निमंत्रण पत्र देकर बुलाए जाने, ग्राम पंचायत के आंदोलन में पधारे परिजनों द्वारा पीएम आवास संबंधित जानकारी देना। प्रादेशिक कार्यक्रम विधानसभा की जानकारी छत्तीसगढ़ की सरकार की नाकामियों पर चर्चा किया जाना साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर एकत्रित हितग्राहियों से पीएम आवास के राज्य हेतु मांग पत्र भरवाना प्रमुख है।

भाजपा जिला मंत्री परदेसीराम साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि किस प्रकार कांग्रेस सरकार की अगुवाई वाली सरकार ने हाथ में गंगाजल लेकर छत्तीसगढ़वासियों से किस प्रकार से लोकलुभावन वादे कर छत्तीसगढ़ की सत्ता पर आसीन हुए हैं,अपने किए गए 36 वादों में से अभी तक इनके द्वारा एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है, वहीं दूसरी ओर केंद्र के द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का भी इन्होंने बंदरबांट कर रखा है।

प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2022 तक सभी को आवास देने का संकल्प था, परंतु वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से अपने ही प्रदेश के गरीब आवास इन जनता को राज्यांश की राशि रोक कर आवास से वंचित किया जा रहा है। इन सभी बातों को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव तक जाकर उन सभी प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों से मिलकर उनसे मांग पत्र भरा कर भूपेश सरकार से अपने आवास की मांग करेंगे।  भाजपा नवापारा चंपारन तामासिवनी मंडल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में मंडल के अंतर्गत पंचायतों में चौपाल के माध्यम से सभा के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास की जानकारी देकर एवं उनसे फार्म भरवा कर प्रदेश सरकार को यह मांग पत्र भेजकर आवास से वंचित हुए हितग्राहियों को आवास देने की मांग करेंगे।

उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री परदेसीराम साहू, मंडल,भाजयूमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, अध्यक्ष नारायण यादव, महामंत्री टीका राम साहू, जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल, जनपद सदस्य किरण बघेल, सविता साहू, लता साहू, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष दयालु राम गांडा़, पार्षद मायाराम साहू, केजूराम पटेल, बलराम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news