गरियाबंद

कारपोरेट क्रिकेट सीजन 13 का चैंपियन बना एक्सिस बैंक
16-Dec-2022 2:31 PM
कारपोरेट क्रिकेट सीजन 13 का चैंपियन बना एक्सिस बैंक

प्रदेश के कोने-कोने से खेल प्रेमियों ने उठाया क्रिकेट का लुफ्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा (राजिम),16 दिसंबर। 
राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित हीरा ग्रुप के मैदान में चल रहे कारपोरेट क्रिकेट का फाइनल मैच बुधवार को देर शाम शुरू हुआ। इस टूनॉमेंट में रोमांच की सारी हदें पार होती दिखीं।
खिलाडिय़ों ने जहां चौके और सिक्सर की बारिश की वहीं खेल मैदान पर उपस्थित दर्शकों ने खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई भी किया। सुरेश अग्रवाल कॉरपोरेट क्रिकेट के ग्रैंडफिनाले मैच का फाइनल मुकाबला में जिस रोमांच की कल्पना दर्शकों को थी उसमें थोड़ी मायूसी दर्शकों को देखनी पड़ी। लेकिन मैच में खिलाडिय़ों के उम्दा प्रदर्शन को दर्शकों ने जमकर सराहा।

गौरतलब है कि 66 मैच के बाद फाइनल में कोरकॉरपोरेट की टीमें टकराई पहले बल्लेबाजी करते हुए कोरकारपोरेट में धीमी शुरुआत करते हुए जल्दी-जल्दी अपने विकेट खो दिए और अपेक्षा से कम स्कोर बनने की वजह से एक्सिस बैंक के खिलाडिय़ों ने 9 विकेट से यह मैच अपने नाम जीतकर सुरेश अग्रवाल ग्रैंड फिनाले कप पर अपना कब्जा जमाया।

इस मैच के दौरान किसी भी क्षण एक्सिस बैंक के खिलाडिय़ों ने कोरकॉरपोरेट के खिलाडिय़ों को हावी नहीं होने दिया। नतीजतना कोर क्रिकेट के खिलाडिय़ों को हार का सामना करना पड़ा। इस स्पर्धा के दौरान बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को हीराग्रुप की ओर से सम्मानित किया गया।

फाइनल विजेता को 151000 रुपए और ट्राफी प्रदान की गई। वहीं उपविजेता की टीम को 75 हजार रुपए और ट्राफी दिया गया। इस खेले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मैन ऑफ द मैच, और मैन ऑफ द सीरीज के रूप में ट्राफी और का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही इस प्रतियोगिता के दौरान मैदान पर एम्पायरिंग के साथ-साथ स्पर्धा को सफलता पूर्वक संपंन्न करने वालों को भी हीरा ग्रुप की ओर सम्मानित किया गया।

सुरेश अग्रवाल के स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट का आगाज 26 नवंबर को किया गया। इस टूर्नामेंट का मूल उद्देश्य कार्पोरेट जगत में काम काज के दैनिक दिनचर्या के बीच वर्ष में एक बार सामंजस्य बिठाकर लोगों के तनाव को कम करते हुए खेल भावना को बढ़ाया जाय। और कार्पोरेट जगत में आने वाले जटिलताओं को कम किया जाय। इस टूर्नामेंट में 25 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसे चार पुल में डिवाइड किया गया। इन चारों पुल की टीमों द्वारा कुल 66 मैच खेले गए। जो बेहद रोमांचकारी रहे। रोजाना हजारों की संख्या में खेल का आनंद उठाने राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेशा के खेलप्रेमियों ने शिरकत की।

खिलाडिय़ों का सम्मान
फाइनल मैच के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आरीफ खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन खेल के जरिए लोगों का दिल जीतने के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार टीम एक्सिस बैंक के खिलाड़ी यतीश ठाकुर को दिया गया।
वहीं जिसके बेस्ट बालर, बेस्ट कैचर, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ड फिल्डर, बेस्ड रनर सहित मैदान पर अम्पायरिंग करने वाले सहयोगियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मैच के आयोजक दिनेश अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, विनोद पिल्लै, सहित सभी अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहें।

पूरे प्रदेश से आए खेल प्रेमी
 मैच का लुत्फ उठाने राजधानी रायपुर सहित, कॉरपोरेट जगत के खेल प्रेमियों ने शिरकत की। इनमें कांकेर, जगदलपुर, बिलासपुर, जांजगीर, बलौदाबाजार, धमतरी, रायपुर, महासमुंद, धमतरी, कोंडागांव, सरगुजा, बस्तर, साजा, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, भाटापारा सहित कई स्थानों से उद्योग घरानों के खेल प्रेमी मैच का आनंद उठाने पहुंचे।

इस आयोजन को लेकर पहली बार लोगों में भी गजब का उत्साह दिखा, मैच के रोमांच के आगे ठंड फीकी नजर आई और लोगों ने रोमांचक मैचों का छक कर आनंद उठाया। यह टूर्नामेंट व्यापार जगत के तनाव को कम करके लोगों में काम करने के उत्साह को बढ़ाएगा। और व्यापारिक स्पर्धा से निपटने उत्साह का संचार करेगा।

इस आयोजन को लेकर हीरा ग्रउप के अध्यक्ष विनोद पिल्लै, दिनेश अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल , अभिषेक अग्रवाल, कुमार अग्रवाल, प्रखर अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल सहित कई लोग फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाने मैदान उपस्थित थे।

बढ़ता है खेल भावना
हीरा ग्रुप के निदेशक दिनेश अग्रवाल ने कहा कि हार जीत खेल का एक हिस्सा है। कॉरपोरेट क्रिकेट के माध्यम से जहां हम अपना उत्साह बढ़ाते हैं, वहीं कुछ भूल को पीछे छोडऩे का प्रयास कर और बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं। खेल से या यूं कहें ऐसे आयोजनों से हम रीचार्ज हो जाते हैं। खेलों को बढ़ावा मिलना चाहिए। आने वाले समय में और भव्य रूप में सुरेश अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट स्पर्धा नजर आएगा।

वहीं उन्होंने खिलाडिय़ों को कहा कि हार से निराशा नहीं बल्कि और कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने इस स्पर्धा में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर विजय हासिल करने वालों का बधाई दी। वहीं इस स्पर्धा में शामिल उद्योग घरानों का आभार जताते हुए कहा कि बड़ी संख्या में बड़े दिल के साथ शमिल होने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news