बीजापुर

जेएनवी में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण
17-Dec-2022 8:39 PM
जेएनवी में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 17 दिसंबर। मौसमी बीमारियों से बचाव और व्यक्तिगत स्वच्छता को लेकर स्वास्थ्य अमले ने जवाहर नवोदय विद्यालय में  शुक्रवार को स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया था।

केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 362 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर में जिले के चारों विकास खंडों से 362 विद्यार्थी आवासीय सुविधाओ के साथ उत्कृष्ट शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं। विद्यालय में 201 छात्र तथा 161छात्राएं शामिल है। छात्र– छात्राओं के लिए विद्यालय में ही जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सकों तथा चिकित्सा सहायकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा मौसमी बीमारियों से बचाव तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के फायदे को लेकर छात्रों में जागरूक किया गया। इस दौरान डॉ सजल बाफना, डॉ. पूर्णिमा गहलोत, राजा (फार्मासिस्ट) तथा विपिन (सहायक) सहित विद्यालय के डॉ संदीप कुमार यादव, संघर्ष कुमार, कमल कुमार, कविता कुशवाहा तथा माधवी दुर्गम (नर्स)का सराहनीय योगदान रहा।

इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्राचार्य वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्टर सह –अध्यक्ष नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति  राजेंद्र कुमार कटारा एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं चिकित्सा सहायकों को आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news