बीजापुर

स्मार्ट टीवी की स्टडी मटेरियल बच्चों के विकास को दे रही नया आयाम
18-Dec-2022 3:17 PM
स्मार्ट टीवी की स्टडी मटेरियल बच्चों के विकास को दे रही नया आयाम

बच्चे मनोरंजन के साथ बुनियादी शिक्षा के लक्ष्य को कर रहे हासिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 18 दिसंबर। 
यहां के स्कूलों में शिक्षको की कमी से जूझने की समस्या अब स्मार्ट टीवी दूर कर रही है । समर्थन बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत जिला प्रशासन प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट टेलीविजन के जरिये पढ़ाई और वैकल्पिक गतिविधियों का संचालन कर रहा है। इस टीवी के जरिये बच्चों को नियमित रूप से पाठ्यक्रम के अनुरूप गतिविधियां दिखा कर शिक्षा दी जा रही है साथ ही मनोरंजन के माध्यम से बच्चो को स्कूल में नियमित किया जा रहा है ।

भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार के निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में स्मार्ट टीवी काफी प्रभावी साबित हो रही है । जिला प्रशासन ने जिले के चारो ब्लाकों में 50 स्कूलों में टीवी देकर समर्थन बुनियादी शिक्षा अभियान की शुरुआत की है जिसे सभी प्राइमरी स्कूलों में देने की कार्यवाही की जा रही है। इस नवाचार के  बाद स्कूलों के शैक्षिक वातावरण के साथ बच्चों की उपस्थिति में  की सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है।  

         
 जिले के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी काफी समय से देखी जा रही है जिससे पढ़ाई में बाधा के साथ गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही थी। बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने की आवश्यकता  एवं शिक्षको की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने टेलीविजन के जरिये बच्चों को निपुण बनाने का अभियान शुरू किया है । इस डीटीएच युक्त स्मार्ट टीवी में ‘ई विद्या’ चैनल देख कर बच्चे बुनियादी शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे । इस चैनल में भारत सरकार के विशेषज्ञ शिक्षक डीटीएच के चैनल के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे । इसके अलावा पेन ड्राइव के जरिये 1400 लर्निंग वीडियो स्कूलों को दिया गया है जिसमें भाषा ,गणित, विज्ञान के साथ सभी विषयों को गतिविधियों के माध्यम स्व न्यूनतम लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी हो रही है। शिक्षा के साथ स्मार्ट टीवी का उपयोग बेगलेस डे के दिनों में शिक्षक बच्चों को संस्कृतिक एवं कला की गतिविधियों को दिखाने व सिखाने में किया जा रहा है जिससे बच्चो का रुझान स्कूल और कक्षाओं के प्रति बढऩे लगा है । 

     
  समर्थन बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत डिजिटल माध्यम से कक्षाओं के संचालन को प्रभावी बनाने  150 स्कूलों का चयन कर प्रशिक्षण दिया गया है।
 स्मार्ट टीवी में शिक्षक अपने मोबाइल को कनेक्ट कर पाठ्य सम्बन्धी दिक्कतों को यूट्यूब के माध्यम से भी दूर कर कर रहे है। जहाँ एकल शिक्षकिय विद्यालय है वहां टीवी की भूमिका एक डिजिटल शिक्षक की भांति हो रही है जिससे बच्चों की कक्षा संचालन की बाधाएं दूर हो रही है साथ ही बच्चों का रुझान स्कूल और कक्षाओं की तरफ बढऩे लगा है।                                                    
स्कूल शिक्षा को बेहतर बनाने स्मार्ट टीवी उपयोगी-  कटारा                         
स्कूलों में स्मार्ट टीवी के उपयोग के सम्बंध में कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया कि यह बीजापुर जिले के एक शुरुआत है जहाँ शिक्षकों की कमी है । इसके माध्यम से हम बच्चों को नवाचार के साथ बेहतर शिक्षा देने में सफल होंगे । स्मार्ट टीवी से शिक्षा के अलावा मनोरंजन खेल  समसामयिक जानकारी भी मिलेगी और एक रुचि कर माहौल स्कूलों में बनेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news