बीजापुर

कुटरू में जुटे 22 गांवों के किसान, रैली निकाल किया प्रदर्शन
18-Dec-2022 10:03 PM
कुटरू में जुटे 22 गांवों के किसान, रैली निकाल किया प्रदर्शन

   17 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 18 दिसंबर। भैरमगढ़ ब्लाक के कुटरू में किसान मोर्चा संघ के झंडे तले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही संघ ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा।

कुटरू के खेल मैदान में सुबह 11 बजे से फरसेगढ़, बेदरे व गुदमा क्षेत्र से आये 22 गांवों के किसानों ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोलकर जमकर नारेबाजी की। दोपहर 2 बजे तक चले यहां धरना प्रदर्शन से पहले किसान मोर्चा संघ के कुंवर सिंह मज्जी, पुरूषोत्तम शाह, सकनी चन्द्रिया, बामन माड़वी, समैया उद्दे, कमलेश माड़वी व गोटा के नेतृत्व में किसानों ने कुटरू में एक विशाल रैली निकली।

 रैली के बाद भीड़ अस्पताल चौक पर सडक़ में ही बैठ कर प्रदर्शन करने लगी। इसके बाद प्रदर्शकारियों की भीड़ खेल मैदान में जुटी। यहां धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान मोर्चा संघ के सकनी चन्द्रिया, पुरूषोत्तम शाह और कुंवर सिंह मज्जी ने किसानों को संबोधित करते हुए किसानों की एकजुटता पर जोर दिया।

 वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने जो वायदा किया था, उसे अब तक पूरा नहीं किया हैं। पिछले सीजन के धान का बोनस अभी तक नही दिया गया और अब दूसरा सीजन शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार धान का प्रति किलो समर्थन मूल्य 30 रुपये करें और किसानों को एकमुश्त राशि दे। किसानों के इस धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने डीएमएफ में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र बन रहे 4 -5 लाख रुपये के तालाब का एक एक करोड़ रूपये तक निकाल कर डकार लिया जा रहा हैं। विकास के नाम क्षेत्र में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं। वहीं सभा में वक्ताओं ने धर्मांतरण पर भी अपनी बात रखी। सभा के बाद एसडीएम उत्तम सिंह पंसारी को संघ ने 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर सागमेटा, मंडेम, फरसेगढ़, सोमनपल्ली, पेकरम, रानी बोदली, अम्बेली, कुटरू, मंगापेटा, बेदरे, करकेली, उसकापटनम, पेठा, केतुलनार, सकनापल्ली, गुदमा, कोमपल्ली आदि गांव किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।

किसानों को 3200 धान का समर्थन मूल्य दिया जाए, 500 प्रति क्विंटल बोनस दिया जाए, बिना टोकन आदिवासियों का धान खरीदा जाए, सभी प्रकार के अनाज दलहन, तिलहन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाया जाए, सूखा ग्रस्त फसलों के लिए उचित मुआवजा दिया जाए, अंग्रेजी शराब दुकानों को बंद किया जाए, मवेशियों के उचित व मुफ्त इलाज के लिए 3 पंचायतो में एक अस्पताल खोला जाए, धान खरीदी के लिए 5 पंचायतो में एक मंडी खोला जाए,  कांग्रेस सरकार अपने सभी चुनावी वायदे को पूरा करें, किसानों के सभी बैंक कर्ज माफ करें, 2020 विद्युत संसोधन बिल को रद्द किया जाए, हर एक गांव में बोर खनन किया जाए। जहां खराब है उसकी मरम्मत किया जाए, बिना पंजीकरण पट्टे का धान खरीदी किया जाए, सरकार खुद मुफ्त में किसानों का फसल बीमा करवाएं, मंडियों में हो रही अनियमितताओं को रोका जाए, स्थानीय बाजारों में कोचियों के पास धान बेच रहे किसानों को प्रति क्विंटल 1900 दिया जाए वही वाणिज्य बैंकों द्वारा दी जानी वाली श्रेणी राशि 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news