राजनांदगांव

वेसलियन हिन्दी मीडियम वार्षिक उत्सव में 10वीं की छात्रा मुस्कान को मिली 25 हजार की प्रोत्साहन राशि
27-Dec-2022 5:03 PM
वेसलियन हिन्दी मीडियम वार्षिक उत्सव में 10वीं की  छात्रा मुस्कान को मिली 25 हजार की प्रोत्साहन राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर
। शहर की प्रतिष्ठित वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा। 22 दिसंबर को आयोजित  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एएसपी लखन पटले मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डब्ल्ूयबीसीआई की सेक्रेटरी व वेसलियन अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य अजीत स्कॉट ने की। 

विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीएसपी  नेहा वर्मा, तनुप्रिया और सांध्य दैनिक ‘छत्तीसगढ़’ अखबार के ब्यूरोचीफ प्रदीप मेश्राम शामिल थे। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण 2022 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में राज्य में 10वां स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान गजभिये रही। मुस्कान को संस्था ने अभूतपूर्व सफलता के लिए 25 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया। मुस्कान ने अपने माता-पिता की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि एएसपी पटले और अन्य अतिथियों के करकमलों से चेक प्राप्त किया। इस दौरान  उपस्थित पालकों और अन्य लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से छात्रा का हौसला बढ़ाया।

वार्षिकोत्सव के प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया। मुख्य अतिथि एएसपी श्री पटले ने समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों के लिए छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। शाला प्रांगण में पालकगण एवं स्कूली बच्चों की मौजूदगी के दौरान कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह नजर आया। कोरोनाकाल के दो साल बाद संस्था ने भव्य रूप से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। 
मुख्य अतिथि एएसपी श्री पटले ने कहा कि वार्षिकोत्सव के आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को परखने का भी एक अवसर है। उन्होंने अपने छात्र जीवन का स्मरण करते कहा कि ऐसे आयोजन से ही विद्यार्थियों की कौशलता उभरकर सामने आती है। उन्होंने उपस्थित पालकगणों से विद्यार्थियों के सुरक्षा संबंधी विषयों पर आवश्यक जानकारी देते बताया कि राजनांदगांव पुलिस का सुरक्षा एप मोबाइल में डाउनलोड कर किसी भी आपात स्थिति से निपटने का एक सशक्त जरिया है। 
उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर राजनांदगांव पुलिस हमर बेटी हमर मान जैसा एक सामाजिक सारोकार से जुड़ा अभियान भी चला रही है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के नेतृत्व में समूचे जिले में चल रहे इस अभियान को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। एएसपी ने आगे कहा कि शैक्षणिक क्षेत्र में सफल होने के लिए कठिन मेहनत ही एक सशक्त जरिया है। परिजनों से उन्होंने हौसला बढ़ाने का आह्वान किया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते डब्ल्यूबीसीआई के सेक्रेटरी एवं वेसलियन अंग्रेजी मीडियम के प्राचार्य डॉ. अजीत स्कॉट ने कहा कि कोरोना काल में शैक्षणिक कार्य में अनुशासन और एकाग्रता का अभाव रहा। अब विद्यार्थियों को अनुशासित और पूरी चेष्टा के साथ अध्यापन कार्य करना चाहिए। श्री स्कॉट ने कहा कि वेसलियन हिन्दी स्कूल संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। तमाम विपरीत परिस्थितियों का सामना करते संस्था ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 
इधर कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने संस्था के विद्यार्थियों का अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने पर सम्मान किया। जिसमें प्रमुख रूप से कक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र सम्मान स्वरूप दिए गए। वहीं स्काउट गाईड में राज्यपाल से सम्मानित छात्राओं को भी संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। राज्य एवं राष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन के जरिये संस्था का गौरव बढ़ाने वाले खिलाडिय़ों को भी मंच में सादर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। कक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थी भी सम्मानित किए गए। साथ ही वर्षभर संस्था द्वारा आयोजित गतिविधियों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को भी अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर उनका मान बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक  हुमेश साहू और योगेश्वर पटेल ने किया। दोनों शिक्षकों ने मंच के जरिये समय-समय पर उपस्थितजनों का मनोरंजन भी किया।
बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने पर 50 हजार प्रोत्साहन राशि 
वार्षिकोत्सव का प्रतिवेदन का पठन करते संस्था के प्राचार्य संजय गार्डिया ने शाला की उपलब्धियों से उपस्थित लोगों को अवगत कराते बताया कि कोरोनाकाल के कारण संस्था समेत सभी वर्ग आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं। संस्था ने अनुभवी और  कर्मठ शिक्षकों व स्टॉफ के बदौलत बेहतर शिक्षण मुहैया कराने का प्रयाास किया है।

उन्होंने कहा कि वेसलियन हिन्दी स्कूल की उत्कृष्ट शिक्षण कार्य से बोर्ड परीक्षा में अच्छे नतीजे सामने आए। श्री गार्डिया ने ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के अलावा उनके परिजनों की भी प्रशंसा की। 
उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में संस्था को सभी का अपेक्षित सहयोग मिला। जिसके लिए वह आभारी है। समारोह को संबोधित करते श्री गार्डिया ने उपस्थित लोगों के बीच बोर्ड परीक्षा में राज्य में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50 हजार रुपए राशि देने की घोषणा की। प्राचार्य के इस फैसले को सुनकर सभी ने  ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया। प्रतिवेदन में प्राचार्य द्वारा संस्था के द्वारा शिक्षा, खेल, कला एवं अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों के संबंध में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने अद्भुत कलाओं का प्रदर्शन भी किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की सभी वर्गों ने सराहना की। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news