राजनांदगांव

शहीद कप: टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ
28-Dec-2022 2:51 PM
शहीद कप: टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ

महापौर व एसपीद्वय ठाकुर-अक्षय की मौजूदगी में स्पर्धा का उद्घाटन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर।
जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा शहीदों की याद में बुधवार को शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
 

शहीदों की शहादत को चिरस्मरणीय बनाए रखने व प्रेरणा के उद्देश्य से उनकी स्मृति में टूर्नामेंट का आयोजन हर साल किया जाता है। इस वर्ष भी यह आयोजन 28 दिसंबर से 8 जनवरी तक चलेगा। 

 पुलिस रक्षित आरक्षी केंद्र के मैदान में बुधवार से रोचक मुकाबले होंगे। उम्मीद की जा रही है कि अलग-अलग जिलों की पुलिस टीमों की उपस्थिति से टूर्नामेंट रोमांचक होगा। राज्यभर से टीमों को आमंत्रित किया गया है। 
 टूर्नामेंट के पहले दिन डोंगरगढ़ अनुभाग और एसपी कार्यालय के मध्य सुबह निर्धारित 11 बजे से शुभारंभ मैच हुआ। महापौर हेमा देशमुख और अन्य अतिथियों की मौजूदगी में स्पर्धा प्रारंभ हुई। राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर और मोहला-मानपुर-अं. चौकी एसपी वाय. अक्षय कुमार की उपस्थिति में महापौर ने सिक्का उछाला, इसके बाद मैच की शुरूआत हुई। 

प्रतियोगिता के शुरूआत में पारंपरिक लोक नृत्य से कलाकारों ने आयोजन को आकर्षक रूप दिया। इसके बाद अतिथियों के स्वागत में पटाखे फोड़े गए। तत्पश्चात  अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और मैच प्रारंभ हुआ।  एसपी श्री ठाकुर ने बताया कि शहीदों की याद में यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान हमेशा सजग रहकर ड्यूटी करते हैं। व्यस्त जीवन के बीच उन्हें खेल से जोडऩे के लिए आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को फाईनल मैच होगा। 

उन्होंने बताया कि विजेताओं को आकर्षक ईनाम दिए जाएंगे। उन्होंने राज्यभर में शहीद हुए जवानों को नमन करते आम लोगों से बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की। उद्घाटन समारोह में श्रीकिशन खंडेलवाल, विरेन्द्र चौहान, प्रभारी कलेक्टर अमित कुमार, एएसपी लखन पटले, सीएसपी अमित पटेल, आरआई भूपेन्द्र गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news