राजनांदगांव

प्रतिक्षालय निर्माण का महापौर ने किया भूमिपूजन
28-Dec-2022 3:59 PM
प्रतिक्षालय निर्माण का महापौर ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 28 दिसंबर। 
नगर विकास की कड़ी में नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को महापौर हेमा देशमुख ने वार्ड नं. 15 बल्देवबाग स्थित जेल रोड के समीप पार्षद निधि अंतर्गत 2 लाख रुपए की लागत से प्रतिक्षालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर  विनय झा, अरविन्द्र वर्मा, शरद पटेल, मनीष साहू, महेश साहू, संजय रजक, जेल अधीक्षक अक्षय सिंह राजपुत, उप जेल अधीक्षक सुंदरलाल नेताम उपस्थित थे।

कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्यीकरण, उद्यान निर्माण कार्यों के लिए शासन द्वारा स्वीकृत राशि से सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे है, इसी कड़ी में आज पार्षद निधि अंतर्गत जेल के पास प्रतिक्षालय निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। उक्त निर्माण कार्य प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराया जाएगा, ताकि जेल में आने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर उप अभियंता दिलीप मरकाम व निगम का अमला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news