राजनांदगांव

प्रकरणों के निर्धारित समय पर स्वीकृति नहीं होने पर प्रभारी कलेक्टर हुए नाराज
28-Dec-2022 4:06 PM
प्रकरणों के निर्धारित समय पर स्वीकृति नहीं होने पर प्रभारी कलेक्टर हुए नाराज

 कोई भी प्रकरण एक माह से अधिक समय तक लंबित नहीं रखने दी हिदायत
राजनांदगांव, 28 दिसंबर। जिला स्तरीय सलाहकार समिति लीड बैंकर्स की बैठक मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों के लिए ऋण स्वीकृति एवं प्रकरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा हुई। बैठक में कहा गया कि शासन की योजनाओं के अंतर्गत अधिकारियों एवं बैंकर्स के बीच आपसी समन्वय रहें। जिससे अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके। 

अमित कुमार ने बैठक में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बैंक लिंकेज, विभागों से बैंक को भेजे गए प्रकरण, स्वीकृत प्रकरण, लंबित प्रकरणों की विभाग वार समीक्षा की गई। मुख्य रूप से कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, एनआरएलएम, यूआरएलएम अंतर्गत स्वीकृत प्रकरणों की समीक्षा की गई। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि कोई भी प्रकरण एक माह से अधिक समय तक लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कुछ प्रकरणों के निर्धारित समय पर स्वीकृति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। जिससे हितग्राहियों को परेशानी हो। बैठक में वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य के  साथ समस्त बैंकर्स को 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें। 

बैठक में जनधन योजना, आधार सीडिंग एवं रूपे डेबिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, प्रधानमंत्री निधि योजना की अद्यतन स्थिति की गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत पात्र किसानों को बीमा योजना का लाभ मिलने की जानकारी ली गई। बैठक में आकांक्षी जिले के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य एवं वित्तीय लक्ष्य अंतर्गत लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा हुई। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर अजय त्रिपाठी, बैंकर्स एवं अधिकारी उपस्थित थे।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news