बलौदा बाजार

पीएमएजेएवाय के तहत नि: शुल्क प्रशिक्षण, 5 तक आवेदन
30-Dec-2022 3:31 PM
पीएमएजेएवाय के तहत नि: शुल्क प्रशिक्षण, 5 तक आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 दिसम्बर।
प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत विशेष केन्द्रीय सहायता अनुसूचित जाति उपयोजना का समावेश है, वर्तमान में निगम द्वारा लक्षित वर्ग के बेरोजगार युवाओं को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली द्वारा चयनित एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुशंसित प्रशिक्षण प्रदाय संस्था जैसे सीआईपीईटी रायपुर से 3 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कराकर शत-प्रतिशत रोजगार में नियोजित कराया गया है। सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रो कैमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रायपुर सिपेट, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार का उपक्रम है। लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम की ट्रेडवार एवं पात्रता अनुसार सूची संलग्न है। प्रशिक्षण कार्यक्रम उक्त संस्थानों के रायपुर व दुर्ग प्रशिक्षण केन्द्रो मेें नि:शुल्क आयोजित की जाएगी। आवास एवं भोजन की व्यवस्था प्रशिक्षणर्थियों हेतु उपलब्ध कराई जाएगी।

जिले के अनुसूचित जाति बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन कर कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी उचित प्रचार-प्रसार के माध्यम से इस जिले के 10 पात्र प्रशिक्षणर्थियों का चयन कराया जाना है। उक्त प्रशिक्षण से संबंधित कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. बलौदाबाजार संयुक्त जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 90 में 5 जनवरी 2023 तक जमा कर सकते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news