बलौदा बाजार

जिले में पुलिस के द्वारा वर्ष 2022 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा
30-Dec-2022 4:19 PM
जिले में पुलिस के द्वारा वर्ष 2022 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 दिसंबर।
जिला पुलिस के लिए वर्ष 2021 -22 मिला जुला रहा। यहां कुछ मामलों में पुलिस की कढ़ाई वह सक्रियता की वजह से संभावित अपराधों पर रोक लगी है, वहीं कुछ मामलों में कार्रवाई में पुलिस फिसड्डी साबित हुई है।

पुलिस द्वारा युवतियों को विभिन्न ऐप व शिविर के माध्यम से आत्मरक्षा की जानकारी दिए जाने व इसके व्यापक प्रचार-प्रसार से छेडख़ानी के मामले में कमी दर्ज की गई है परंतु नाबालिगों के विवाह के चलते अपहरण व दुष्कर्म के मामले बढ़ते हैं सट्टा जुआ पर कारवाही के मामले में पुलिस का प्रदर्शन औसत रहा वहीं चोरों ने पुलिस की अपेक्षा लंबी छलांग लगाते हुए चोरी और नकाबजानी की वारदात को जमकर अंजाम दिया है।
हत्या के मामले में गत वर्ष की अपेक्षा कमी दर्ज की गई है परंतु सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा चाकूबाजी व हथियार लहरा कर लोगों को भयाक्रांत करने वाला लूट के मामले में इजाफा हुआ है आबकारी अमले पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हुआ है गांव गांव गलियों शहर व मार्ग के किनारे संचालित होटलों ढाबों में अवैध शराब विक्रेताओं की अति सक्रियता की वजह से पुलिस को इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने अतिरिक्त प्रयास करना पड़ा है इसके बावजूद पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में गिरावट चिटफंड कंपनी के धोखाधड़ी के कार्य में संलग्न आरोपियों की गिरफ्तारी व 420बीसी के मामले में बेहतर कार्य करके कार्यवाही भी बटोरी है।

चोरी के दर्जनों मामले अनसुलझे

चोरों द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचाते हुए सुनने घरों मोबाइल टावर खेत में लगे समर्सिबल पंप सोलर पंप दुपहिया वाहन घरों में लगे ऐसी के कॉपर पाइप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा इसमें से बहुत से मामलों में खुलासा अथवा अपराधियों तक पहुंच पाने में पुलिस को सफलता प्राप्त नहीं हो सकी है आज भी नगर के प्रमुख कॉलोनियों पीडीएस की दुकानों रोहरा क्षेत्रों में गठित लूट की वारदात विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के किराना और जनरल दुकानों में हुई वारदात सुलझा पाने में पुलिस असफल रही है।

रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश

बलोदाबाजार पुलिस का अमला भले ही कुछ मामलों में अपराधियों तक पहुंच पाने में असफल रहा परंतु पुलिस के जवानों ने सहदयता का परिचय देते हुए कई गंभीर मरीजों के अलावा जरूरतमंदों को जिला अस्पताल के अलावा संबंधित स्थानों पर त्वरित रक्तदान कर दर्जनों व्यक्तियों को नया जीवन भी प्रदान किया है पुलिस के कार्य से निश्चित ही विभाग की छवि भी उज्जवल हुई ह।
ै गौरतलब है कि जिला पुलिस का एक व्हाट्सएप ग्रुप है इसके माध्यम से जरूरतमंदों के नाम पता व मोबाइल सहित मरीज की जानकारी शेयर किया जाता है, इसके बाद आम जनों के अलावा ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा रक्तदान की सराहनीय पहल किया गया है।

2022 में हत्या के मामले बढ़े

जिले में वर्ष 2021 व 22 के दर्ज अपराध की तुलना करें तो वर्ष 2021 में यहां हत्या के 23 मामले दर्ज हुए थे, वहीं 22 में 26 दर्ज हुए हैं। हत्या का प्रयास वर्ष 2021 में 30, 2022 में 27, दुष्टकृत्य के मामले वर्ष 2021 में 86, 2022 में 107, अपराध व्यपहरण 116-142, डकैती 3-1, लूट 27-30 , नकबजानी 2019-260, चोरी 299 -388, बलवा 7 -102, खयानत (धारा 406 से धारा 409) 4-10 धोखाधड़ी 20-54, आगजनी 12-17 चोट (धारा 323 से 326) 1036-1326 दहेज मृत्यु 3 4 शील भंग (धारा 354) 92-88, स्त्री का अनादर (धारा 509) 9-12, लापरवाहीपूर्वक कार्य करने से मृत्यु (धारा 304ए) 2012 225 मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं आयुध अधिनियम के तहत वर्ष 2021 में 13, 2022 में 12 एनडीपीएस एक्ट के तहत 13-12, सट्टा के मामले में 356-378, जुआ के मामले में 178-127 मामले दर्ज हुए हैं।

आबकारी हमले की उदासीनता ने बढ़ाई सिरदर्द

पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों की विवेचना मेला मड़ाई वीआईपी ड्यूटी में व्यस्तता के बावजूद जिले में अवैध शराब के कारोबार की शिकायत के चलते इन मामलों में कार्यवाही में भरपूर सक्रियता दिखाया है। वर्ष 2021 में आबकारी अधिनियम 34 ए 32 2 36 सी की धाराओं के तहत कुल 1732 अपराध पंजीबद्ध कर 4562 380 रुपए की कुल 12197 लीटर अवैध शराब जब्त किया था जबकि 2022 में इन मामलों में 1779 अपराध पंजीबद्ध कर 137 53 लीटर कुल कीमत 5102133 रुपए जब्त किया है।——-

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news