बलौदा बाजार

पेंशन योजनाओं का निराकरण सहित नशामुक्ति रैली प्रदर्शनी शिविर
31-Dec-2022 3:04 PM
पेंशन योजनाओं का निराकरण सहित नशामुक्ति रैली प्रदर्शनी शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 दिसंबर।
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर सिमगा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत दामाखेड़ा में पेंशनधारियों के पेंशन के संबधी समस्याओं का निराकरण एवं भारत माता वाहिनी समूह की नशा मुक्ति रैली, शपथ पत्र, गीत व नृत्य नाटक व्याख्यान हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 209 हितग्राही उपस्थित हुए, जिनमें पेंशन हेतु 90 हितग्राहियों का आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें से पात्र 10 हितग्राहियों का नये पेंशन स्वीकृति, 99 हितग्राहियों को आधार अपडेशन तथा पेंशन संबधि निराकरण किया गया। ग्राम पंचायत किरवई के 10 तथा ग्राम पंचायत दामाखेड़ा के 10 भारत माता वाहिनी समूह का पंजीयन कर नशा मुक्ति रैली, शपथ पत्र, गीत व नृत्य, नाटक व्याख्यान किया गया। उक्त शिविर में उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेड़ाम सहित कलस्टर अनुसार सभी पांच पंचायतों दामाखेड़ा,तुलसी, किरवई, धोबनी, चौरेंगा के सरपंच, सचिव एवं जनपद पंचायत समाज शिक्षा संगठक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news