सारंगढ़-बिलाईगढ़

मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नववर्ष की दी बधाई
03-Jan-2023 6:38 PM
मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नववर्ष की दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 3 जनवरी। नव वर्ष के पावन अवसर पर विधायक उतरी जांगड़े ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात कर नव वर्ष 2023 की बधाई और शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद ली। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विकास के लिए विस्तृत चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि विधायक उतरी जांगड़े के मांग पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अस्तित्व में आ चुकी है और आज जिला अपने विकास को लेकर अग्रसर है। जिले वासियों को जिला का लाभ मिल रहा है। नए जिले के पूर्णत अस्तित्व में और समस्त विभाग के कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विदित हो सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिलावासियों को जिले की सुविधा मिल रही है। इन सब बातों को लेकर विधायक अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने सीएम से विस्तृत चर्चा की और जिले की राजनीतिक हालात को उनके समक्ष रखी।

सीएम ने विधायक उत्तरी जांगड़े को आश्वस्त किया कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के संपूर्ण विकास की जिम्मेदारी हमारी है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भविष्य पर हमारी फोकस रहेगी। सरकार जिले के संपूर्ण विकास को लेकर प्रयासरत है। साथ ही जिले के समस्त आम जनता को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने प्रशासन जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news