सारंगढ़-बिलाईगढ़

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, शराबी युवक ने की हत्या
05-Jan-2023 2:46 PM
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,  शराबी युवक ने की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़/रायगढ़, 5 जनवरी। 
सडक़ किनारे एक बुजुर्ग की खून से लथपथ लाश बरामद हुई। अज्ञात कातिल ने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की है। यह वारदात सारंगढ़ की है।
23 जनवरी की रात को प्रकाश निषाद के मुर्गा कटिंग पसरा के सामने रामभरोस चौहान ( 60  ) को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सीर, माथा में मार कर हत्या करने के रिपोर्ट मृतक के पुत्र गणेश चौहान ने दर्ज कराए कराया। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर मृतक के शव पंचनामा कार्यवाही  कर लोकल स्थल पर पुलिस स्टाफ को भेजकर पतासाजी कराया जा रहा था कि मुखबिर से सूचना मिला रेंजर पारा निवासी मंधावा मिरी को लोगों द्वारा सुबह उसके पहने कमीज में खून जैसे दाग धब्बे देखना तथा मोहल्ले के लडक़ों के साथ शराब पीते समय  रामभरोस चौहान का हत्या करना कबूल करने पर हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर मंधावा मिरी 3 जुनवरी  के अलसुबह 2-3 बजे शराब पीने के लिए नहरपार संतोष निषाद के घर पास जाने पर प्रकाश निषाद के मुर्गा कटिंग पसरा रामभरोस मिला जिसे शराब पीने के लिए किसी घर में जाकर उठाने को बोला इसी बात को लेकर दोनों में गाली गलौज विवाद हो गया जिससे आरोपी के द्वारा वहीं पड़ा नुकीला पत्थर से मृतक के सीर, माथा में वार किया जिसके जिसे आरोपी के दाहिने हाथ के अंगूठे नीचे भी चोट आना फिर ईट टुकड़ा से मारकर हत्या करना बताया आरोपी आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news