बलौदा बाजार

फिर से अपनी सक्रियता दिखाई चोरों ने
07-Jan-2023 7:39 PM
फिर से अपनी सक्रियता दिखाई चोरों ने

विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 जनवरी। बलौदाबाजार पिछले कुछ दिनों से अज्ञात चोरों की गतिविधियां कुछ थमी हुई थी परंतु पिछले 3 से 4 दिनों से एकाएक चोरों द्वारा सक्रियता दिखाते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है जिससे पुलिस का सिर दर्द पुन: बढ़ता दिख रहा है चोरों द्वारा दुकानों मकानों खेतों के अलावा दो पहिया वाहनों को पार किया गया है चोरी की बढ़ती दुर्घटनाओं से लोगों में फिर से दहशत फैलने लगी है।

सुने घर में जेवरात समेत 27000 की चोरी

थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी सुरेंद्र कुमार चतुर्वेदी पिता सुधराम चतुर्वेदी 32 वर्ष ग्राम भाटागांव में शिकायत दर्ज कराया है कि वह 30 सितंबर को परिवार सहित शाम 4 बजे ताला बंद करके अपने ससुराल करमंदी चला गया था वापस लौटने पर घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला भी टूटा हुआ मिला जिसमे रखा सोने का मराठी माला कीमत 10000 मेटल का सामान 4000 एवं 6000 रुपए फॉर्च्यून तेल एक टिन, बच्चे के कपड़े कीमत लगभग 7000 समय 27000 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया अज्ञात चोर चोरी करने के दौरान अपना लाल रंग का गमछा प्रार्थी के घर पर ही भूल गया है मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

मेहमान को छोडऩे आए व्यक्ति की बाईक पार

ग्राम कामता थाना सिमगा निवासी अमर धु्रव 32 वर्ष में शिकायत दर्ज कराया है कि वह अपने दोस्त को ग्राम कामता से बाइक क्रमांक सीजी 07 एलसी 8106 को मंगाकर अपने मेहमान को बस में छोडऩे के लिए रात्रि करीब 10 बजे सिमगा आया था। मोटरसाइकिल को शारदा मेडिकल स्टोर के सामने खड़ा कर मेहमान को लेकर गुटका खाने तिगड्डा चौक सिमगर चला गया गुटका लेकर वापस आया तो बाइक नदारद मिली शिकायत पर भादवि की धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

बंद घर से चोरों ने उड़ाया समान समेत 30000

प्रार्थी ममता टंडन पिता चेतराम टंडन 36 वर्ष ग्राम नवागांव थाना पलारी के अंतर्गत में शिकायत दर्ज कराया है कि 3 जनवरी को दोपहर 2 बजे करीब वह अपने घर में ताला बंद करके ग्राम खमरिया जयंती देखने चली गई थी 4 जनवरी को सुबह आने पर घर के दरवाजे अलमारी का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने जेवर व नगद समेत करीब 30000 सामान पार कर दिए।

शराब दुकान कर्मचारी की बाइक पार

ग्राम मांढर थाना सिमगा निवासी ओमप्रकाश कुर्रे पिता किशन कुर्रे ने थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि वह देसी मदिरा शराब दुकान सिमगा में मल्टी वर्कर के पद पर कार्यरत है 3 जनवरी को वह अपनी बाइक देसी मदिरा शराब दुकान सिमगा के सामने में प्रात: 8.30 हैंडल लॉक करके अपने ड्यूटी में करने के लिए गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news