बलौदा बाजार

बिना सूचना के भंडारा, आयोजन स्थल पर भगदड़
08-Jan-2023 4:54 PM
बिना सूचना के भंडारा, आयोजन स्थल पर भगदड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 जनवरी।
शनिवार को रात करीब 9 बजे ग्राम कोकड़ी स्थित शिव महापुराण कथा स्थल के पास आयोजकों द्वारा पुलिस को सूचना दिए बिना भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान वहीं उपस्थित श्रद्धालुओं की भीड़ के भोजन प्राप्ति हेतु उमडऩे से आयोजन स्थल के आसपास भगदड़ मच गई, जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली। तत्काल ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर मौजूद एंबुलेंस की सहायता से सांस लेने में दिक्कत हो रही दो बुजुर्गों को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

गौरतलब है कि आयोजन के छठवें दिवस कथा स्थल पर करीब एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु उपस्थित थे। कथा समाप्त होने के पश्चात श्रद्धालुओं के वाहनों की वजह से बलौदा बाजार से निकलने वाले लगभग सभी मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही पूरा पुलिस बल कथा स्थल के अलावा शहर के मार्गों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा रहा रात्रि करीब 9 बजे तक शहर के मार्गों पर अपने गंतव्य के लिए वाहनों का रेला लगा रहा।

आयोजन समिति को नोटिस जारी
गौरतलब है कि आयोजन स्थल पर रात्रि के दौरान करीब 15 से 20000 श्रद्धालु कथा पंडाल के नीचे ही जुटे हुए हैं आयोजक समिति द्वारा पुलिस को सूचना दिए श्रद्धालुओं के लिए कथा स्थल के समीप भंडारे का आयोजन किया गया इसकी सूचना मिलते ही पंडाल के नीचे बैठे श्रद्धालु भोजन प्राप्ति के लिए टूट पड़े इस वजह से आसपास के क्षेत्रों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई वहीं शहर में इस भगदड़ में दो व्यक्तियों की मौत हो जाने की अफवाह भी फैल गई जिसके चलते लोग अपने-अपने घरों से निकलकर पुन: कथा स्थल की और भागने लगे परंतु पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया गया इसके अलावा पुलिस ने आयोजन समिति को बगैर सूचना के भंडारे वाले कार्यक्रमों के आयोजन के चलते आकस्मिक स्थिति निर्मित होने पर एक नोटिस जारी किया गया है।

दो बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत
मामले के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे ने बताया कि आयोजकों द्वारा बगैर सूचना के भंडारे का आयोजन किया गया था जहां श्रद्धालुओं की भीड़ मस्जिद गई थी जिसके आनन-फानन पहुंचाकर पुलिस बल ने नियंत्रण किया पश्चात 2 बुजुर्गों को भगदड़ की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा घटनास्थल पर तैनात एंबुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news