बलौदा बाजार

हिरमी में जिपं अध्यक्ष ने किया राज्य कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ
09-Jan-2023 3:38 PM
हिरमी में जिपं अध्यक्ष ने किया राज्य कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 जनवरी।
जिला बलौदाबाजार भाटापारा के विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम हिरमी में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा की अध्यक्षता में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

 ग्राम हिरमी में जय महामाया कबड्डी दल के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके शुभारंभ के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। 

प्रथम कबड्डी मैच हिरमि और छतौद के मध्य हुआ जिसमें हिर्मी के खिलाड़ी विजई हुए। श्री वर्मा द्वारा खेल मैदान में फीता काटकर खेल का शुभारंभ किए और स्वयं कबड्डी खेल में खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन हेतु सहभागी बने। और आगे कहा कि इस प्रकार  खेल का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभाओं सामने आएगी और क्षेत्र का नाम रोशन होगा। 

श्री वर्मा ने आगे कहा कि मुझे बचपन से ही कबड्डी  अत्यंत प्रिय है इस खेल में शारीरिक मजबूती के साथ साथ उचित बौद्धिक क्षमता की आवश्यकता होती है। एक कुशल कबड्डी के खिलाड़ी को प्रति पल जागरूक सजग होकर प्रतिक्रियाएं करनी होती है।

कबड्डी प्रतियोगित शुभारंभ के अवसर पर मनसुख जायसवाल, संतोष चंद्राकर, धर्मेंद्र, अजय धुरंधर, शिव कुर्रे, तिवारी जी ,मनहरण साहू, डॉक्टर गणेश्वर साहू, भागीरथी वर्मा, रामजी भारती, गणेश यादव, आजूराम भारती हेमंत यादव नीलकंठ जायसवाल दौलत जायसवाल एवं अन्य हिर्मी ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news