बलौदा बाजार

ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ करने के लिए तिथि में वृद्धि
10-Jan-2023 3:41 PM
ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल  प्रारंभ करने के लिए तिथि में वृद्धि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 जनवरी।
जिले में संचालित समस्त शासकीय, अर्धशासकीय महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि के संस्था प्रमुख छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का पात्रता रखते है। उन्हें शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु आनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन प्रस्ताव स्वीकृति वितरण की कार्रवाई एचटीपीपी स्लेस पोस्ट मैट्रिक डेस स्कालरशीप डॉट सीजी डॉट एनआईसी इन वेबसाईट पर आनलाइन की जा रही है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए तिथि निर्धारित किया गया है। 

विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 3 जनवरी से 30 जनवरी, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 3 जनवरी से 10 फरवरी 2023, सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने हेतु 3 जनवरी से 20 फरवरी 2023 तक। निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। डॉफ्ट्र प्रपोजल लॉक अथवा सैंक्शन आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि पर कार्रवाई पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहता है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे। गौरतलब है कि इस वर्ष 2022-23 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। पीएफएमएस द्वारा आधार आधारित भुगतान की जा रही है। 

सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news