बलौदा बाजार

जल जीवन मिशन के कार्यों में धीमी गति, कलेक्टर ने जताई नाराजगी
11-Jan-2023 8:09 PM
जल जीवन मिशन के कार्यों में धीमी गति, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 जनवरी। कलेक्टर रजत बंसल ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्यों की कामकाज की समीक्षा किए। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के घोषणाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।

उन्होंने राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाने कहा है। जिसके तहत क्लब के माध्यम से पैरादान,स्वच्छता, तालाबों की सफाई, आम नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देने जैसे गतिविधियों का आयोजन कराने के निर्देश सभी एसडीएम,सीईओ को दिए है।

बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, सीपी ग्राम्स, जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों में धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई इसके साथ ही राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। उन्होंने आज विशेषकर धान खरीदी एवं वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारीयों की विस्तृत समीक्षा की है।

उन्होंने कहा कि धान खरीदी में किसी भी किसान को कोई भी समस्या नही होनी चाहिए। इस बात का विशेष ख्याल रखने एवं कसडोल तहसील के अंतर्गत विभिन्न गांवों में वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन के संबंध में एसडीएम कसडोल, डीएफओ एवं सहायक आयुक्त को लंबित आवेदनों पर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए है।

साथ ही धनवंतरी मेडिकल स्टोर, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, राजीव युवा मितान क्लब, सी-मार्ट एवं अन्य निर्माण कार्यों की जानकारी, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, गौधन न्याय योजना, गौ मूत्र, सीएसआर, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज की जाने वाली जानकारी सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा सहित सभी संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर समस्त विभागों के जिला प्रमुख, सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news