बलौदा बाजार

111 बोरा बदरा मिश्रित धान जब्त, मनेन्द्रगढ़ कलेक्टर ने की कार्रवाई
12-Jan-2023 9:02 PM
111 बोरा बदरा मिश्रित धान जब्त, मनेन्द्रगढ़ कलेक्टर ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 12 जनवरी। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का जायजा लेने के लिए कलेक्टर पीएस ध्रुव धान उपार्जन केंद्र बंजी पहुंचे। यहां उन्होंने छिपछिपी गांव के किसान राय सिंह द्वारा बेचने के लिए लाए गए 111 बोरा बदरा युक्त पुराना धान जब्त करने की कार्रवाई की।

कलेक्टर ने किसान द्वारा लाए गए अमानक धान को लेकर गहरी नाराजगी जताई तथा कृषक राय सिंह के शेष रकबे को समर्पण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र के प्रभारी को क्रय किए जा रहे धान की गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अमानक धान की खरीदी  का मामला पकड़ में आने पर केन्द्र प्रभारी सहित दोषी लोगों के विरूद्ध मिलीभगत का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र कोड़ा, बरदर एवं कौड़ीमार का भी औचक निरीक्षण किया।

 उन्होंने मौके पर धान बेचने आए किसानों से चर्चा की और भुगतान आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर द्वारा कृषकों से विक्रय के लिए मानक स्तर का धान लाने की समझाईश दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news