बलौदा बाजार

चार किमी लंबे डिवाइडर से दिक्कतें
13-Jan-2023 6:07 PM
चार किमी लंबे डिवाइडर से दिक्कतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 जनवरी। बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में 4 किलोमीटर लंबे डिवाईडर युक्त मुख्य मार्ग पर वाहनों एवं लोगों के सडक़ पार करने हेतु जगह-जगह स्थान छोड़ दिया गया है। इससे कुछ स्थानों पर डेंजर जोन बन चुके हैं और आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। कार्य जनों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की बजाय शॉर्टकट के फेर में गलत दिशा से वाहन चलाया जा रहा है जिससे गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

यही नहीं नगर के सर्वाधिक व्यस्तम स्थल अंबेडकर चौक से लगे तिराहे का आकार भी अत्यधिक दोषपूर्ण है। इसकी डिजाईन में परिवर्तन कर यातायात हेतु सुगम बनाए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में करीब 4 किलोमीटर तक मुख्य मार्ग पर डिवाईडर का निर्माण किया गया है पूर्व में मनमाने तरीके से लोगों के दबाव की वजह से डिवाईडर के बीच जगह-जगह स्थान छोड़ दिया गया है। सडक़ों पर आवागमन के दौरान शॉर्टकट के चक्कर में दोपहिया अथवा चार पहिया वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए सडक़ पार कर रहे हैं इसके चलते प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। 4 किलोमीटर की दूरी में दर्जनों ऐसे स्थान है जहां लोग यातायात नियमों को धता बताते हुए वाहन गलत दिशा में प्रवेश कर रहे हैं। इसके चलते आए दिन दुर्घटना में सडक़ रक्त रंजीत हो रही है।

जगह जगह छोड़े गए स्थान बने डेंजर जोन

डिवाईडर निर्माण के दौरान बगैर किसी तकनीकी पहलुओं के यंत्र तंत्र लोगों के आवागमन हेतु डिवाईडर काट दिया गया है। इसके चलते 4 किलोमीटर लंबा मार्ग पर जगह-जगह डेंजर जोन बन चुका है जहां लगातार हादसों में कई व्यक्तियों की मौत के अलावा दर्जनों घायल हो चुके हैं इसमें से रिलायंस पेट्रोल पंप महाराज कपड़ा दुकान के सामने स्थित का सिंह रायपुर मार्ग पर दो पेट्रोल पंप दुर्गा होटल के सामने सीएमएचओ ऑफिस के सामने नया बस स्टैंड के सामने जिला न्यायालय के सामने डिवाइडर के मध्य लोगों के आवागमन हेतु छोड़े गए स्थान अत्यधिक डेंजर जोन बन चुके हैं।

जहां आए दिन छोटे बड़े हादसे प्रतिदिन घटित हो रहे हैं लगभग ऐसे सभी स्थानों पर यातायात पुलिस तैनात करना भी संभव नहीं है।

वर्तमान में जिला मुख्यालय में यातायात के अधिक दबाव के चलते तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ऐसे लोगों के आवागमन हेतु बनाए गए क्रॉसिंग के स्थान का पुन:निर्धारण कर उन्हें बंद करने की आवश्यकता है। अधिकांश क्रॉसिंग में आमजन विपरीत दिशा में अपनी वहान लेकर प्रवेश करते हैं जिससे अन्य लोगों की सुरक्षा पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है। वर्तमान सत्र में रायपुर मार्ग पर शासकीय दुकान प्रारंभ किया गया है जहां अक्सर शाम होते ही मदिरा करने पहुंचे लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। इसमें से अधिकांश दुपहिया चालक कुंजीलाल फ्यूल्स के सामने से विपरीत दिशा में वाहन लेकर अचानक सडक़ पर आ जाते हैं जबकि शाम के समय रायपुर मार्ग से दर्जनों वाहनों का सतत आवागमन होता है दोपहिया चालकों के अचानक प्रवेश से सदैव गंभीर हादसे की आशंका बनी रहती है।

अंबेडकर चौक तिराहे डिजाईन की समीक्षा आवश्यक

अंबेडकर चौक से लगे  डिजाईन अत्यधिक दोषपूर्ण है इस स्थान पर रायपुर कसडोल बलौदाबाजार का मार्ग संगम है। इस स्थान पर दिन-रात यातायात का अत्यधिक दबाव बना रहता है जहां ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग को सेट किया जाना भी आवश्यक प्रतीत होता है। सामान्य तौर पर बलौदाबाजार की ओर से रायपुर व कसडोल मार्ग की ओर जाने वाले वाहन चालक 6 से 7 सेकंड बचे होने पर आदि वाहन स्टाफलाइन से आगे बढ़ते हैं तो सिग्नल क्रास करने के दौरान 6 से 7 सेकंड से ज्यादा का समय वाहन चालकों को लग जाता है यदि किसी वाहन चालक के आगे अन्य वाहन चालक है तो भी उसे सिग्नल क्रास करने में बेहद विलम होता है।  कई अवसरों पर इस कारण से सिग्नल जाम करने के नाम पर लोगों को यातायात पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है जबकि कई अवसरों पर ट्रैफिक सिग्नल की टाइम हींग के चलते भवन मार्ग से बलौदाबाजार शहर में प्रवेश करने वाले अथवा रायपुर मार्ग से आने वाले वाहनों के मध्य भिड़ंत की आशंका बनी रहती है।

पूर्व में पुलिस अधीक्षक आर एन दास के कार्यकाल के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार तथा यातायात पुलिस की टीम द्वारा इस स्थान का सर्वे कर दोषपूर्ण तिराहे का डिजाइन परिवर्तन करने की पहल किया गया था। लेकिन इन अधिकारियों के स्थानांतरण के पश्चात इस कार्य पर विलंब लग गया। नागरिकों का कहना है कि जनहित में इस स्थान का दोषपूर्ण तिराहे की डिजाईन परिवर्तन कर सुगम यातायात के अनुकूल बनाया जाना अति आवश्यक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news