बलौदा बाजार

कब होगा नगरपालिका के सामने की सडक़ का उद्धार
15-Jan-2023 7:12 PM
कब होगा नगरपालिका के सामने की सडक़ का उद्धार

वाहनों के चलने से सडक़ पर उड़ती धूल से आमजन परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 जनवरी। जिला मुख्यालय में नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों विभिन्न वार्डों में जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है परंतु पिछले 3-4 वर्षों से नगरपालिका के सामने से गुजरने वाला अत्यधिक जर्जर मार्ग आज तक अपने उद्धार के लिए तरस रहा है।

सडक़ पर बने गड्ढों को भरने कई बार मुरूम व बजरी का उपयोग कर हजारों रुपए व्यय कर दिए गए परंतु समस्या के साथ समाधान अब तक नहीं हो पाया है यद्यपि इस अत्यधिक व्यवस्तम में मार्ग पर नगर पालिका द्वारा सुबह-शाम पानी का छिडक़ाव किया जाता है परंतु वाहनों के आवागमन से उडऩे वाले धूल की वजह से आसपास निवासरत लोग अत्यधिक परेशान हैं यही नहीं पानी छिडक़ने के बाद जर्जर मार्ग कीचड़ युक्त हो जाती है जिससे कई लोग परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसके अलावा शासकीय पंडित चक्रपाणि शुक्ल विद्यालय के बाउंड्री समेत अन्य निर्माण कार्य भी जारी हैं जिससे मार्ग पर सर्वत्र निर्माण सामग्री बिक्री हुई है यहां धूल की वजह से लोगों का पैदल चलना भी दुभर है नगर वासियों ने प्रमुख जनप्रतिनिधियों व सीएमओ से तत्काल सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ करने की मांग किया है इस संबंध में सीएमओ यमन देवांगन से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि सडक़ निर्माण कार्य हेतु निविदा स्वीकृत होने के साथ ही संबंधित कार्य के ठेकेदार को वर्क आर्डर भी जारी हो चुका है चूकि साइड में अभी बीटी नाली निर्माण का कार्य होना है अत: नाली निर्माण के पश्चात सडक़ निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जा सकेगा।

हजारों लोग गुजर रहे हैं हर दिन

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग के अलावा यही एक मुख्य मार्ग है जिस पर यातायात का दबाव मुख्य मार्ग की भांति अत्यधिक रहता है इसी मार्क का उपयोग कर सैकड़ों विद्यार्थियों विभिन्न शालाओं महाविद्यालयों में आना-जाना करते हैं इसके अलावा कलेक्ट्रेट जिला चिकित्सालय पहुंच हेतु भी यह सुगम मार्ग है पालिका कार्यालय के समक्ष से लेकर करीब 70 मीटर की दूरी तक पूरी सडक़ गड्ढे में तब्दील हो चुकी है इसे लेकर सतत खबर प्रकाशित किया जाता रहा है परंतु आज पर्यंत नगरपालिका की लापरवाही के चलते सडक़ अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है रात्रि के दौरान कई बार इस मार्ग पर अंधकार होने की वजह से लोग जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरने मजबूर हैं प्रतिदिन साइकल और दोपहिया चालक इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं जबकि छात्र-छात्राओं के यूनिफॉर्म इसी वजह से कीचड़ से सराबोर हो रहे है।

इस संबंध में यह भी उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डेहरिया ने करीब 1 वर्ष पूर्व सिविल लाइन में संस्कृति भवन लोकार्पण के दौरान आम जनों की समस्या सुनकर इस हेतु राशि प्रदान करते हुए तत्काल सडक़ निर्माण का निर्देश दिया था परंतु नगरपालिका की अंदरूनी राजनीति की वजह से इस सडक़ हेतु प्रदत राशि का उपयोग अन्य वार्ड के निर्माण कार्य हेतु कर दिया गया पश्चात जिला स्तरीय रामायण समारोह में पहुंचे नगरी प्रशासन मंत्री के इस तथ्य से अवगत होने पर उन्होंने मंच से ही तत्कालीन सीएमओ को तलब कर पूछा राशि प्रदान करने की घोषणा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया था जिसके बाद निर्माण के नाम पर सडक़ खोदकर छोड़ दिया गया है जहां से दर्जनों वाहनों के गुजरने के दौरान दिनभर धूल के गुब्बार उड़ती रहती है इस वजह से आसपास के मकानों व घरों के अंदर रखे सामानों में धूल की गरदा भी जम जाती हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news