सारंगढ़-बिलाईगढ़

नगर सहित अंचल में जगह-जगह मनाया गणतंत्र दिवस
27-Jan-2023 6:00 PM
नगर सहित अंचल में जगह-जगह मनाया गणतंत्र दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 27 जनवरी। नगर सहित अंचल में गणतंत्र दिवस का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, विभिन्न चौक-चौराहों में समारोह आयोजित करके राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

नगर पालिका कार्यालय, विधायक कार्यालय संगवारी, नगर के हृदय स्थल गांधी चौक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, कन्या शाला, पं.दीनदयाल उपाध्याय चौक बस स्टैंड, लाल चौक, मैडम चौक, खोली पारा प्राथमिक शाला, कृषि उपज मंडी, सहाकारी वृत्ताकार सोसायटी, थोक सब्जी मंडी, तिरंगा चौक, सोमवारी बाजार चौक, सहित अनेकों स्थानों में सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी। इसके साथ ही राष्ट्रगान भी गाया गया।

इस अवसर पर विधायक कार्यालय संगवारी में ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगरपालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, गांधी चौक में लालचंद बंगानी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक में भाजपा नेताओं द्वारा, लाल चौक में मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं भाजपा नेताओं द्वारा, थाना परिसर में थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम, तहसील कार्यालय में तहसीलदार द्वारा ध्वजा फहराकर तिरांगे झण्डे को सलामी दी।

इस तरह शहर के विभिन्न जगहों में राष्ट्रीय ध्वजा फहराया गया। जिसमें नगर के अलग-अलग कार्यक्रमों में नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, नपा उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, सभापति संध्या राव, पार्षद सभापति मंगराज सोनकर, पार्षद अजय साहू, अजय कोचर, अनुप खरे, हेमंत साहनी, ब्लॉक महामंत्री राजा चावला, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, एल्डरमैन रामा यादव, मेघनाथ साहू, निर्माण यादव, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, अनिल जगवानी, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, परदेशीराम साहू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, भाजयुमो जिला महामंत्री मुकुंद मेश्राम, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री रेशम सिंग हुंदल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news