रायपुर

ओएलएक्स पर बाईक, इवेंट में पैसा डबल करने झांसा देकर लाखों की ठगी
31-Jan-2023 4:29 PM
ओएलएक्स पर बाईक, इवेंट में पैसा डबल करने झांसा देकर लाखों की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी।
राजधानी का एक शख्स ऑनलाइल ठगी का शिकार हो गया। आरोपी ने ओएलएक्स पर सेकेंड हेंड बाइक बेचने के नाम पर 1लाख 45 हजार रूपए धोखे से निकाल लिया। 420 का अपराध दर्ज। सिविल लाईल थाना का मामला।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर एक  शंकर नगर निवासी विजेंद्र सिंह ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 जनवरी को वह मोबाईल पर ओएलएक्स पर सेकेंड हेंड बाईक सर्च कर रहा था। इसी बीच एप में आरोपी के बाईक का विज्ञापन देखा। जिसके बाद बाईक और कीमत की जानकारी लेने के लिए दिए गए नम्बर8093575253 पर फोन कर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने अपने बाईक की कीमत 18 हजार 5 सौ में बिक्री करना बताया। जिसके बाद उसने विजेंद्र को ऑनलाई पेमेंट करने पर आरोपी ने उसके खाते से धोखे से 1 लाख 45 हजार रूपए धोखे से निकाल लिये । पैसे लेने के बाद भी बाईक नहीं मिली। विजेंद्र ने ठगी का शक होने पर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर कोतवाली इलाके के बैरानबाजार निवासी अतुल जुनैद ने थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच आरोपी का फीस ने अतुल जुनैद को इवेंट में पैसा लगाकर डबल करने का झांसा देकर 18लाख रूपए की धोखाधड़ी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news