रायपुर
ओवर लोड हाईवा संचालकों पर पुलिस की कार्रवाई
01-Feb-2023 4:46 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 फरवरी। अटल नगर नवा रायपुर इलाके में ओवर लोड वाहनों पर पुलिस ने कार्रवाही की है।
मानक क्षमता से अधिक मात्रा में रेत और गिटटी से भरे हाईवा की चेकिंग की गई जहां पर क्षमता से अधिक गिट्टी व रेती भरकर परिवहन करना पाया गया। जिसपर राखी थाना पुलिस ने इन वाहनों के संचालकों पर लाखों रूपए का जुर्माना लगया है। इन वाहनों में भरे गिट्टी व रेती सडक़ पर गिर जाने से राहगीरों को सडक़ में आने -जाने में परेशानियां हो रही थी। लोगों की शिकायत मिलने पर राखी पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षमता से अधिक सामाग्री भरकर परिवहन करते 4 हाईवा वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 1,99,000 रूपए का जुर्माना कर कार्यवाही की गई।