सारंगढ़-बिलाईगढ़

पीएम आवास योजना से राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने की बनी रणनीति
04-Feb-2023 7:09 PM
पीएम आवास योजना से राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने की बनी रणनीति

भाजपा चुनावी मोड़ में, जिला प्रभारी ने ली जिला भाजपा की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 4 फरवरी। भाजपा के जिला संगठन प्रभारी निर्मल सिन्हा के प्रमुख उपस्थिति एवं जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान की अध्यक्षता में पार्टी की जिला स्तरीय बैठक बरमकेला में हुईर्।  बैठक में उपस्थित भाजपा जिला कार्यकारिणी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष- महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष-महामंत्री एवं वरिष्ठ नेताओं से जिला प्रभारी निर्मल सिन्हा ने पार्टी के द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों की संपादन की जानकारी ली एवं आगामी कार्यक्रमों की हेतु उनकी भूमिका को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया।

इस बैठक में जिला प्रभारी निर्मल सिन्हा ने सभी कार्यकर्ताओं से वन टू वन बात करते हुए संगठन को और मजबूत करने के निर्देश दिए। संगठन विस्तार के साथ केंद्र सरकार के जनकल्याण कारी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के कार्यों, योजनाओं को हम सब को बूथ स्तर तक घर-घर ले जाना है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों का अपने-अपने मंडलों में बूथ तक प्रवास भी हो यह भी सुनिश्चित होना चाहिए। जब हमारा प्रवास होगा, हम मंडल तक,मंडल से बूथ पर तक प्रवास करेंगे तो निश्चित पार्टी का काम नीचे बूथ स्तर तक पहुंचेगा। भाजपा बहुत बड़ी पार्टी है। जो हमारे सामने बैठे मंडल अध्यक्ष हैं, उन्हीं की मजबूती के कारण आज पार्टी मजबूत हो रही है। जमीनी धरातल पर अगर मजबूती से पार्टी के कार्यकर्ता काम करेंगे तो निश्चित रूप से पार्टी मजबूत होगी। इन्हीं कार्यकर्ताओं की बदौलत आने वाले तमाम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी।

पार्टी के द्वारा वर्तमान में ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम चल रहा है। जिसे लेकर प्रदेश के द्वारा जो कार्यक्रम तय किए गए हैं, उन सभी का संपादन अच्छे ढंग से हो और जिला स्तरीय आंदोलन मे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की उपस्थिति सबसे अधिक रहे, इसका चिंतन करते हुए हम सभी को जुटना है।

उन्होंने आगामी 15 एवं 20 फरवरी को शक्ति केंद्र की बैठक एवं आगे बूथ की बैठक नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। और 11 फरवरी समर्पण दिवस मनाने के लिए कहा। इस अभियान के तहत एकत्रित राशि से हमारे प्रेरणापुंज कुशाभाउ ठाकरे की स्मृति को संजोया जाएगा।

उन्होंने कहा कि श्री ठाकरे ने कठिन परिस्थितियों में प्रदेश सहित पूरे देश में संगठन को मजबूत करने का कार्य किया है। ऐसे महामानव के प्रति हमारा यह प्रयास उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अभियान की लक्ष्य प्राप्ति हम सबका दायित्व है। समर्पण निधि अभियान के तहत हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है। जिससे पार्टी का भी और अधिक विस्तार होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा पार्टी है तो हम हैं और पार्टी की समस्त कार्यों का संपादन हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए और मैं भाग्यशाली हूँ कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भाजपा कार्यकर्ता इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। हमारे जिले में ‘मोर आवास मोर अधिकार’  कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल में कार्यक्रम अच्छे ढंग से संपादित हो रहे हैं और कुछ मंडलों में क्रियान्वित होना है, जिसके लिए शीघ्र ही कार्य योजना अनुसार सक्रिय होवें। बूथ समिति का गठन लगभग समाप्ति की ओर है और प्रदेश नेतृत्व के द्वारा लगातार सत्यापन के कार्य पर भी जोर दिया जा रहा है।

जिला अध्यक्ष के नाते मैं आप सभी से निवेदन करूंगा कि इन सभी कार्यों को अच्छे ढंग से संपादित करें साथ ही आगामी मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, जिसमें आवास योजना के हितग्राहियों की भी उपस्थिति रहेगी। पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आयोजित आंदोलन में अपनी भूमिका का निर्वाह करते हुए आंदोलन को सफल बनाएं।

गरीबों को  पीएम आवास दिलाने के लिए लड़ेगी बीजेपी

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगन्नाथ पाणिग्रही ने इस बैठक के प्रमुख मुद्दों को लेकर पीएम आवास योजना से राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने की बड़ी रणनीति बनाई गई। उन्होंने कहा कि 2015 से योजना प्रारंभ होने के 3 वर्ष यानी 2018 तक छत्तीसगढ़ में छह लाख से अधिक मकानों का निर्माण हुआ प्रत्येक गांव में 60 से लेकर 200 तक मकान बनाए गए। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद 60 हजार करोड़ से ऊपर के कर्ज लेने के बावजूद गरीबों के स्वयं का मकान बनाने का कार्य बंद हो गया है। प्रदेश के लगभग 16 लाख प्रधानमंत्री आवास राज्य सरकार के राज्यांश न मिलने के कारण बंद पड़े है। इसे लेकर जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीजेपी पूरे छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास गरीबों को दिलाने के लिए पदयात्रा करेगी। इतना ही नहीं विधानसभा क्षेत्र में विधायकों का घेराव किया जाएगा।

मंच को विधानसभा प्रभारी छत्तर सिंह नायक, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े ने भी संबोधित किया।

मंच का संचालन जिला महामंत्री अजय गोपाल, जिला महामंत्री रामकृष्ण नायक ने आभार बरमकेला मंडल अध्यक्ष मनोहर पटेल ने किया।

इस बैठक में पूर्व विधायक शमशेर सिंह, दुर्गा सिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि भुवन मिश्रा, भाजपा प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया, अनु जाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री बेदराम जांगड़े, प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा कुलकित चंद्रा, अनु जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री हरीनाथ खूंटे, जिला कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष ज्योति पटेल, पुनीत राम चौहान, द्वारिका साहू, दीनानाथ खूंटे, टीकाराम पटेल, कैलाश पंडा, जिला मंत्री चंचला महिलाने, मीरा धरम जोल्हे, प्रेमलता नेताम, रामनारायण देवांगन, मनोहर सरजाल, निखिल केशरवानी,   जिला कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार जायसवाल, सह प्रभारी तुलाराम सोनवानी, जिला सह मीडिया प्रभारी मयंक स्वर्णकार, जिला सोशल मीडिया संयोजक खूबचंद मिरी, सह संयोजक देवानंद मार्कण्डेय, आईटी सेल जिला संयोजक सतीश रात्रे, सह संयोजक गुलशन सुमन, महिला मोर्चा नंदनी वर्मा, पिछड़ा मोर्चा त्रिलोकचंद देवांगन, अनुसूचित जन जाति मोर्चा कमल सिदार, अनुसूचित जाति मोर्चा राजेश बारटे, अल्पसंख्यक मोर्चा जसविंदर सिंह छाबड़ा, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ भारत भूषण जोल्हे, आर्थिक प्रकोष्ठ दुर्गेश केशरवानी, एन जी ओ प्रकोष्ठ जितेंद्र गुप्ता, चिकित्सा प्रकोष्ठ तुलेश्वर कुमार वैष्णव, मछुवारा प्रकोष्ठ तुलसी आदित्य, शिक्षा प्रकोष्ठ जुगल किशोर अग्रवाल, व्यापार प्रकोष्ठ श्यामसुंदर केडिया, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संजीव गुड्डा साहू, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मनोज लहरे, आर टी आई प्रकोष्ठ मनोज मिश्रा, बुनकर प्रकोष्ठ गिरधारी देवांगन, पंचायत प्रकोष्ठ मुरारी नायक, नगरीय निकाय प्रकोष्ठ स्वपनील स्वर्णकार मंडल अध्यक्ष धनेश साहू, झाड़ूलाल चंद्रा, झाड़ू लाल साहू, भूषण चंद्रा, चिंताराम साहू, अमित तिवारी, देवेंद्र रात्रे, रविन्द्र पटेल, भूतनाथ पटेल, मनोहर पटेल, परदेशी प्रधान सहित प्रदेश जिला कार्यसमिति, जिले के मोर्चे के अध्यक्षों, प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों व सभी मंडलों के अध्यक्षों व महामंत्रियों एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news