रायपुर

रायपुर, 5 फरवरी। अर्से बाद वीक ढंड नाईट पर एक रेस्टोरेंट में तमकर मारपीट हुई। इसके सबूत मिटाने रेस्टारेंट में लगे सीसीटीवी से रिकार्डिंग डिलिट भी कराई गई। लेकिन मामले में रिपोर्ट नहीं कराई गई है लेकिन पुलिस रेस्टारेंट के फुटेज खंगाल रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना विधानसभा थाना इलाके में स्थित एक क्लब की है। जहां शहर के एक बड़े कांग्रेस नेता के घर का नौवजवान अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था। उस वक्त रात 12 बज चुके थे। ये लोग वहां करीब 2-2.30घंटे से अधिक समय तक रहे। खाया,पीया इसका पता नहीं चला लेकिन किसी बात को लेकर उनकी रेस्टारेंट क्लब में मौजूद एक अन्य युवक से तू-तू मैं-मैं हुई। यह युवक कबीरपंथी बताया जा रहा है।
नेता परिवार के नौवजवान ने उस युवक की बेदम पिटाई की। और जाते-जाते क्जब के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग डिलिट करवाए गए। नेता परिवार का होने को देखते हुए पीडि़त युवक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट नहीं कराई। हालांकि यह खबर रात में ही फै ल चुकी थी। मीडिया के कुछ लोगों ने जाकर तसदीक भी की इस संबंध में विधानसभा थाने के टी आई का कहना है कि उन्होंने,स्वयं रात 12 बजे क्लब को बंद करवाया था। और जब 2बजे लौट रहे थे तब क्लब के आसपास का माहौल शांत था। उसके बाद हुआ होगा तो उसकी जानकारी नहीं है। वे क्लब जाकर सीसीटीवी फुटेज को देखेंग। वैसे बता दें कि इस क्लब में पूर्व मेें भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है। और कांग्रेस नेता के इस नौवजवान युवक पर पूर्व में भी मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं।