दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 फरवरी। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने केंद्र सरकार के बजट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बजट समाज के सभी क्षेत्रों के दु्रतगति से विकास का बजट है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं की बजट को लेकर दी जा रही प्रतिक्रिया को विरोधाभासी बताते हुए कहा कि कांग्रेसी इसे चुनााव के मद्देनजर बताते हैं और समाज के विभिन्न वर्गों की उपेक्षा करने वाला निराशाजनक भी बता रहे हैं। दोनों बातें एक साथ नहीं चल सकते। कांग्रेस पहले बजट को लेकर अपना माइंड सेट कर लें। यह बातें श्री अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय में केंद्रीय बजट को लेकर मीडिया से चर्चा में कही।
उन्होंने कहा कि बजट में छत्तीसगढ़ में तीन रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तर का रेलवे स्टेशन बनाने का प्रावधान रखा गया है। इनमें दुर्ग भी एक है। यहां पर कार्य भी शुरु किया जा रहा है। पत्रवार्ता में दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश ब्रिजपुरिया, भाजपा नेता शिव चंद्राकर, अनूप गटागट, जवाहर जैन, राजा महोबिया उपस्थित थे। श्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए गए बजट प्रावधान में 66 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पूरी राशि दी जा रही है, किंतु राज्य सरकार इस राशि से मकान नहीं बनाकर गरीबों को उनके पक्के आवास पाने के अधिकार से वंचित कर रही है। श्री अग्रवाल ने किसानों, मजदूरों, युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिा कौशल उन्नयन सम्मान बचत पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए बजट में किए गए प्रावधानों की जानकारी दी।
श्री अग्रवाल ने केंद्र सरकार द्वारा इस बजट के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। यह पूछने पर कि बजट को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित सभी केंद्रीय मंत्री, अर्थशास्त्री विभिन्न तरह से लगातार जानकारी प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से दे रहे हैं। अब इसमें नया क्या है। छत्तीसगढ़ को इस बजट में अलग से क्या दिया गया है। इस पर श्री अग्रवाल ने कहा कि बजट में अलग अलग राज्यों के लिए कुछ नहीं होता। जो लाभ होंगे वे पूरे देश के सभी राज्यों को प्राप्त होंगे।