रायपुर

प्लेसमेंट कर्मियों का तूता में धरना-प्रदर्शन
06-Feb-2023 7:42 PM
 प्लेसमेंट कर्मियों का तूता में धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 फरवरी। छत्तीसगढ़ में 2023 चुनावी साल है। अब कर्मचारी और कई संगठन अपनी मांग तेजी से उठा रहे है। इस बीच छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। नवा रायपुर धरना स्थल में बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर बैठे हुए है।

कर्मचारियों ने बताया कि, 14 नगर पालिक निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 113 नगर पंचायतों कुल 170 नगरीय निकायों में कार्यरत समस्त प्लेसमेंट कर्मचारियों का संगठन है। अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर कई साल से संघर्षरत है। नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ जिसमें 30 हजार प्लेसमेंट कर्मचारी शामिल है।

कांग्रेस पार्टी ने अपने ’जन घोषणा-पत्र के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिग/ठेका प्रथा बंद करने का वादा किया था। लेकिन 4 साल के बाद भी कोई वादा पूरा नहीं किया गया। ऐसे में सभी कर्मचारियों में आक्रोश है। हम सरकार से मांग करते है कि, हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें। नहीं तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगा।

महासंघ की तीन सूत्रीय मांग: समस्त नगरीय निकायों से प्लेसमेंट/ठेका प्रथा को समाप्त कर प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगरीय निकायों में समायोजन किया जावे।

नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित किया जाये तथा नियमितीकरण तक 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान की जावे।

नगरीय निकायों में कार्यरत किसी भी प्लेसमेंट कर्मी को सेवा से पृथक न किया जावे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news