बलौदा बाजार

रक्तदान शिविर का आयोजन
08-Feb-2023 3:15 PM
रक्तदान शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 फरवरी।
बलौदाबाजार जिले में स्थापित श्री सीमेंट लिमिटेड की इकाई श्री रायपुर सीमेंट प्लांट में 7 फरवरी को रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर में रक्तदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रेड क्रॉस सोसायटी रायपुर के विशेषज्ञों एवं कर्मचारियों की टीम उपलब्धि थी शिविर में श्री सीमेंट संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक रक्तदान में भाग लिया। रक्तदान के बाद सभी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह इस रक्तदान के माध्यम से जागरूकमंद व्यक्तियों की सहायता कर सकेंगे।

इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल भी उपस्थित हुए, उन्होंने ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए संयंत्र प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने रक्तदान महादान बताया और इस महादान में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों की सराहना कर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कंपनी के संयुक्त अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान मानव कल्याण की दिशा में एक पुनीत एवं महान कार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में भी संयंत्र द्वारा इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है और आगे भी इसका आयोजन कर समाज एवं मानव कल्याण की दिशा में हमारी कंपनी अग्रणी रहेगी।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि श्री रायपुर सीमेंट प्लांट की तरफ से वर्ष में कम से कम 500 यूनिट रक्तदान किया जाएगा और इस क्रम में आज 205 यूनिट का रक्तदान किया गया। रक्तदान के विशेष लक्ष्य को आगामी शिविर में पूरा कर लिया जाएगा।

कंपनी के उपाध्यक्ष रवि तिवारी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में एक परोपकार का बड़ा साधन है, जिससे जरूरतमंदों की सहायता की जा सकती है, और हमारी कंपनी इस तरह के कल्याणकारी कार्यों में पूर्ण विश्वास रखती है। कम शिविर के सफल संचालक में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष बघेल, संयोजक संदीप श्रीवास्तव एवं संयंत्र डॉ.संतोष कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई अंत में कार्तिक एवं प्रशासन विभाग की ओर से अनिल कुमार पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news