कोण्डागांव

एथेनॉल प्लांट के लिए मक्का उत्पादन को बढ़ावा देने सहित उपार्जन पर बल
08-Feb-2023 8:48 PM
एथेनॉल प्लांट के लिए मक्का उत्पादन को बढ़ावा देने सहित उपार्जन पर बल

किसानों ने किया एथेनॉल प्लांट का अवलोकन
कलेक्टर ने की किसानों से चर्चा, हर ब्लाक स्तर पर खुलेंगे मक्का उपार्जन केन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 फरवरी।
कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभागार में जिले के प्रगतिशील किसानों सहित एथेनॉल प्लांट के शेयर धारक कृषकों से रूबरू होकर चर्चा करते हुए कहा कि कोकोड़ी में एथेनॉल प्लांट निर्माण का कार्य पूरी तरह मिशन मोड में संचालित है। इसे द्रुत गति से संचालित कर आगामी 6 माह में पूर्ण कर उत्पादन शुरू किया जायेगा। जिससे मक्का उत्पादक सभी किसानों को इस एथेनॉल प्लांट का फायदा मिल सके। 

उन्होंने किसानों से मक्का उत्पादन और मक्का विक्रय के बारे में विस्तृत जानकारी ली और कहा कि एथेनॉल प्लांट के लिए हर दिन 211 मैट्रिक टन मक्का की जरूरत पड़ेगी। इसे ध्यान रखते हुए जिले में मक्का उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही उपार्जन के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा। कलेक्टर श्री सोनी ने किसानों के सुझाव के अनुरूप जिले के हरेक ब्लाक मुख्यालय में मक्का उपार्जन केन्द्र प्रारंभ करने आश्वस्त किया। जिससे सम्बन्धित क्षेत्र के सभी किसानों को मक्का विक्रय हेतु सहूलियत होगी। 

कलेक्टर श्री सोनी ने किसानों को मक्का उत्पादन के लिए आवश्यक बीज-खाद सहित अन्य आदान सामग्री की सुलभता के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि इस दिशा में किसान के्रडिट कार्ड के साथ ही स्थानीय स्तर पर सहायता दी जायेगी। इस ओर खरीफ तथा रबी दोनों फसल सीजन के लिए किसानों को उनकी जरूरत के अनुरूप मदद दी जाएगी। इसी तरह मक्का उपार्जन का कार्य भी खरीफ एवं रबी फसल कटाई के पश्चात सुनिश्चित की जायेगी। मक्का उपार्जन कर समुचित भंडारण की व्यवस्था एथेनॉल प्लांट में रहेगी। उन्होने कहा कि सभी किसानों से समर्थन मूल्य पर मक्का का उपार्जन सुनिश्चित की जाएगी, इस दिशा में एथेनॉल प्लांट के शेयर धारक किसानों के मक्का उपार्जन को प्राथमिकता दी जाएगी। 

इस मौके पर कलेक्टर श्री सोनी ने कृषकों के सुझाव पर सभी किसानों को एथेनॉल प्लांट भ्रमण कराये जाने कहा, जिस पर तत्काल सभी कृषकों ने बस से कोकोड़ी जाकर एथेनॉल प्लांट का अवलोकन किया और एथेनॉल प्लांट निर्माण की प्रगति को देखा। इस दौरान एथेनॉल प्लांट निर्माण से जुड़े एजेंसीज के प्रतिनिधियों ने किसानों को एथेनॉल प्लांट के हरेक सेक्शन के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। इस मौके पर किसानों ने एथेनॉल प्लांट निर्माण का अवलोकन करने सहित निर्माण स्थिति की अद्यतन प्रगति को देख कर प्रसन्नता व्यक्त की।  

किसानों को कोदो-कुटकी एवं रागी के उत्पादन वृद्धि करने दी समझाईश
कलेक्टर श्री सोनी ने इस मौके पर किसानों को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के बारे में जानकारी देते हुए कोदो-कुटकी, रागी जैसे लघु धान्य फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन इन लघु धान्य फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदी कर रही है। उक्त सभी मिलेट्स पौष्टिकता से परिपूर्ण हैं जिसे अब सभी लोग आहार में शामिल कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप पूरे राज्य में कोदो-कुटकी एवं रागी की खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। वहीं लोगों को मिलेट्स उत्पाद सुलभ कराये जाने के लिए मिलेट्स कैफे खोले जा रहे हैं। इन मिलेट्स के उत्पादन से किसानों को अच्छा फायदा मिलेगा। वर्तमान में राज्य शासन द्वारा प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से कोदो को 3 हजार रूपए, कुटकी को 3 हजार 100 रूपए और रागी को 3 हजार 578 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। जिले में उक्त मिलेट्स के प्रसंस्करण हेतु धनोरा एवं छोटेराजपुर में प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। जिसमें इस क्षेत्र के महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा मिलेट्स उत्पाद तैयार किया जायेगा। इस दौरान अवगत कराया गया कि जिले में किसानों को स्थानीय स्तर पर सहकारी बैंक की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु दहीकोंगा, बड़ेराजपुर एवं धनोरा में सहकारी बैंक की शाखाएं आगामी अप्रैल महिने से प्रारंभ की जाएगी। इसके साथ ही मर्दापाल, बड़ेडोंगर, अनंतपुर एवं अमरावती में सहाकारी बैंक की एटीएम सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। 

कृषि विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा
कलेक्टर श्री सोनी ने जिले के किसानों की मौजूदगी में कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पात्र कृषकों को लाभान्वित करने प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण किये जाने कहा। उन्होने किसानों को उन्नत खेती-किसानी की तकनीक सम्बन्धी परामर्श देने पर जोर देते हुए कहा कि कृषकों की आय संवृद्धि के लिए नवीन तकनीकों सहित विविध लाभकारी फसल लेने समझाईश दी जाये। इस दिशा में हरेक गांवों में अग्रणी कृषक को कृषक मित्र बनाकर फसल प्रदर्शन और अन्य माध्यम से क्षेत्र के अन्य किसानों को प्रोत्साहित किया जाये। 

बैठक के दौरान मिलेट फसल खरीदी की प्रगति, रबी फसल हेतु किसानों को सहायता ईत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में उप संचालक कृषि श्री तांडे, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री केएल उईके सहित जिले में पदस्थ अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मौजूद थे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news