कोण्डागांव

सामाजिक भवन का विधायक संतराम ने किया भूमिपूजन
13-Feb-2023 9:13 PM
सामाजिक भवन का विधायक संतराम ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 13 फरवरी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष  केशकाल विधायक संतराम नेताम ने नगर पंचायत केशकाल के वार्ड क्र.14 में 8.85 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले धोबी समाज के सामाजिक सामूदायिक भवन का परंपरा अनुसार भूमिपूजन किया गया। धोबी समाज हेतु सामाजिक भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष माननीय संतराम नेताम उपस्थित हुए थे।

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने कहा कि बहुत ख़ुशी की बात है आज धोबी समाज के लिए स्वीकृत सामाजिक भवन का भूमिपूजन किया जा रहा है। हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी समाज के लिए सामाजिक भवन की स्वीकृति दी है ।यह उनकी सोंच का परिणाम है जो की सभी समाज के लोगों के लिए सरकार का उपहार स्वरूप है । उन्होंने आगे कहा समाज के विभिन्न कार्यक्रमों, आयोजनों के साथ समाज के दु:ख सुख और बेटी बेटों के वैवाहिक कार्यक्रम में इन भवनो का उपयोग इस बात का गवाह बनेगा।
 
सामाजिक भवन के भूमि पूजन में उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि़ सभी बच्चों को शिक्षा दिलाएं. समाज के लोग शराब से दूर रहे, इससे सामाजिक विकास होगा समाज में एक क्रांति आएगी। 

संतराम नेताम ने आगे कहा कि सभी समाज क़े लोग शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले और लोगों को दिलाएं, हमारी सरकार प्राथमिकता में गाँव गरीब और किसान के लिए काम कर रही हैं और गांव के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा रही हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, सगीरअहमद कुरेशी, जितेंद्र रजक, राजेंद्र ठाकुर, अरुण अग्निहोत्री, कलीम खान समेत धोबी समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news