कोण्डागांव

ग्रामीण इलाकों में कला जत्था दलों के माध्यम से हो रहा है जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
14-Feb-2023 8:48 PM
ग्रामीण इलाकों में कला जत्था दलों के माध्यम से हो रहा है जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

स्थानीय बोली में गीत, नाटक एवं प्रहसन की प्रस्तुति के जरिये दे रहे हैं जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 फरवरी।
जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले के अंदरूनी ग्रामीण इलाकों में कला जत्था दलों के माध्यम से शासन की जनहितकारी योजनाओं-कार्यक्रमों तथा उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस दिशा में कला जत्था दलों के द्वारा स्थानीय बोली में गीत, नुक्कड़ नाटक एवं प्रहसन के जरिये योजनाओं-कार्यक्रमों की जानकारी सुगमता से दी जा रही है। 

जिले के कोण्डागांव ब्लॉक के बम्हनी, कारसिंग, मर्दापाल, मटवाल, सोनाबाल, गोलावंड, बनजुगानी, किवईबालेंगा, बांसगांव, बफना, मालगांव एवं चिपावंड सहित फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत कोनगुड़, बड़ेडोंगर, आलोर, चरकई, बेलभाटा, कुल्हाडग़ांव, बोकराबेड़ा, देवगांव तथा बंजोड़ा और केशकाल ब्लॉक के अड़ेंगा, प्रधानचेर्रा, निराछिंदली, ईरागांव, कानागांव, सवाला, केशकाल, कोहकामेटा, कुएमारी, मस्सूकोकोड़ा एवं रावबेड़ा सहित बड़ेराजपुर ब्लॉक के कोपरा, ढोडरा, कोलियारीडीह, कोरगांव, आमागुहान, बैजनपुरी, धामनपुरी, लिहागांव, टेंवसा, गम्हरी, पांडोकी एवं सोनपुर और माकड़ी ब्लॉक के शामपुर, छोटेसलना, सिवनी, माकड़ी, बेलगांव एवं राकसबेड़ा में कला जत्था दलों द्वारा मनोरंजक प्रस्तुति के जरिये योजनाओं-कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। इस दौरान क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों ने कला जत्था दलों की इन प्रस्तुति को तन्मयता के साथ देखा और जनहितकारी  योजनाओं- कार्यक्रमों की जानकारी से अवगत हुए। 

कला जत्था दलों द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी नरवा-गरवा, घुरवा-बाड़ी योजना के तहत स्थापित गौठान एवं उससे होने वाले फायदों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के तहत साप्ताहिक हाट-बाजारों में दूरस्थ ईलाके के ग्रामीणों को जहां एक ओर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है, वहीं उनका उपचार कर नि:शुल्क दवाई दिया जाता है और बीमारियों से बचाव के लिए परामर्श दी जाती है। उक्त योजनाओं के साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, धन्वंतरि जेनेरिक दवाई दुकान से रियायती दर पर दवाई की सुलभता, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव युवा मितान क्लब योजना, वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय सहित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज खरीदी, चार हजार रुपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदी, समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी एवं रागी उपार्जन के जरिये वनवासियों में आयी खुशहाली इत्यादि को नाटक एवं प्रहसन के माध्यम से कला जत्था दलों ने प्रस्तुत कर ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान कला जत्था दलों के द्वारा शासन की योजनाओं-कार्यक्रमों पर आधारित ब्रोसर, पेम्पलेट इत्यादि प्रचार सामग्री भी ग्रामीणों को वितरित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news